Advertisement

जयपुर: हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत के विरोध में सचिन पायलट ने किया उपवास

जयपुर की हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत की खबर आज तक पर दिखाए जाने के बाद विरोध-प्रदर्शनों को सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. मंगलवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट मुख्यमंत्री निवास जाने के रास्ते पर उपवास पर बैठ गए.

अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सचिन पायलट अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सचिन पायलट
शरत कुमार/रोहित गुप्ता
  • जयपुर,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

जयपुर की हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत की खबर आज तक पर दिखाए जाने के बाद विरोध-प्रदर्शनों को सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. मंगलवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट मुख्यमंत्री निवास जाने के रास्ते पर उपवास पर बैठ गए.

पालयट का कहना है कि हजारों गायों को सरकारी गौशाला में मार दिया गया मगर उनको देखने तक के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समय नही निकाल पाईं. गायों की मौत से आहत कांग्रेसी एक दिन का उपवास रखकर मरी हुई गायों के प्रति अपनी संवेदना जता रहे हैं और सरकार का भी विरोध कर रहे हैं. पायलट हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर चोमूं सर्किल से सिविल लाइंस फाटक पहुंचेख, जहां पुलिस के रोकने पर उन्होंने वहीं तंबू लगाकर अनशन शुरू कर दिया.

Advertisement

पायलट के साथ कांग्रेस के दर्जनों नेता गायों की मौत पर शोक मनाते हुए उपवास कर रहे हैं. कांग्रेस पूरे राजस्थान में जिला मुख्यलयों पर उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी गाय का चुनावी इस्तेमाल करती है. गौ रक्षा के नाम पर इनके सहयोगी आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल के लोग सड़कों पर गुंडागर्दी करते हैं मगर जब गायें मर रही हैं तो इनका कोई भी बड़ा नेता हिंगोनिया में गायों की दुर्दशा देखने तक नहीं गया. ये बीजेपी के डबल स्टैंडर्ड को उजागर करती है.

सरकारी गौशालाओं में जाकर गौ सेवा करेंगे कांग्रेसी
पायलट ने कहा है कि आखिर किसी भी निजी गौशाला में इस तरह गायें नहीं मर रही हैं तो सरकारी गौशाला में क्यों मर रही हैं? राजस्थान में इस मामले पर लगातार प्रदर्शन कर रही कांग्रेस ने तय किया है कि सेवादल के कार्यकर्ता पूरे राज्य में सरकारी गौशालाओं में जाकर गौ सेवा करेंगे. साफ है कि इस बार कांग्रेस बीजेपी के ही मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में लगी है.

Advertisement

हरकत में आई सरकार
उधर इस मौके पर बैकफुट पर आई बीजेपी हिंगोनिया गौशाला को चमकाकर अपने ऊपर लगे दाग को धोने में लगी है. आज तक पर खबर दिखाए जाने के बाद लगातार अधिकारी गौशाला में कैंप कर रहे हैं और फिलहाल वहां पर अधिकारियों-कर्मचारियों की संख्या करीब 1200 कर दी गई है. राज्यभर से डेपुटेशन पर कर्मचारी बुलाए गए हैं. साथ ही 70 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ लगाए गए हैं. गायों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement