Advertisement

पूर्व विदेश मंत्री के घर में चोरी, सोने-चांदी सहित ले गए कीमती सामान

यूपी के फर्रुखाबाद स्थित पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के घर से ताला तोड़कर सामान चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. इस घर की देखभाल कर रहे चौकीदार ने तत्काल पूर्व केंद्रीय मंत्री के परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यूपी के फर्रुखाबाद की घटना यूपी के फर्रुखाबाद की घटना
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

यूपी के फर्रुखाबाद स्थित पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के घर से ताला तोड़कर सामान चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. इस घर की देखभाल कर रहे चौकीदार ने तत्काल पूर्व केंद्रीय मंत्री के परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित पैतृक निवास पितौरा में जब सुबह चौकीदार सुल्तान पहुंचा तो मकान के ताले टूटे थे. घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.

Advertisement

चौकीदार ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि वह सुबह जब मकान पर पहुंचा तो ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था. कुछ सोने-चांदी का सामान भी गायब होने की बात कही गई है. इसकी सूची बाद में दी जाएगी. इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताते चलें कि पिछले साल पितौरा में खुर्शीद के नाना एवं पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के निर्माणाधीन संग्रहालय में भी चोरी हो चुकी है. इससे पहले सलमान से कुछ लोगों ने एक वेबसाइट के जरिए उन्हें माल्टा के पिल्ले बेचने के बहाने उनसे 59 हजरा रुपये ठग लिए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement