Advertisement

आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता के बेटे को मारी गोली, आरोपी फरार

विक्रम की कमर और कंधे में दो गोलियां लगीं हैं. विक्रम को जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विक्रम के परिजनों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.

विक्रम की हालत अब खतरे से बाहर है विक्रम की हालत अब खतरे से बाहर है
राहुल सिंह
  • हैदराबाद,
  • 28 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

हैदराबाद में दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री के बेटे को गोली मार दी. युवक को दो गोलियां लगीं हैं. युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना राजधानी के पॉश बंजारा हिल्स के बाबा हाफिज नगर इलाके की है. युवक का नाम विक्रम है. विक्रम दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री मुकेश गौड़ के पुत्र हैं. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार तड़के विक्रम अपनी पत्नी के साथ मंदिर जा रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने घर के बाहर ही विक्रम पर फायरिंग कर दी. विक्रम की कमर और कंधे में दो गोलियां लगीं हैं. विक्रम को जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विक्रम के परिजनों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.

डॉक्टरों के अनुसार, विक्रम की हालत अब खतरे से बाहर है. पुलिस को शक है कि शायद पारिवारिक झगड़े के चलते विक्रम पर हमला किया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालते हुए हमलावरों की तलाश में जुटी है.

बताते चलें कि मुकेश गौड़ आंध्र प्रदेश की राजनीति में कद्दावर नेता माने जाते हैं. वाईएसआर रेड्डी सरकार में वह अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वहीं पिता की तरह विक्रम भी राजनीति में सक्रिय है. वह हैदराबाद में निगम चुनाव भी लड़ चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement