Advertisement

EVM मामला: कांग्रेस-NCP की EC को खरी-खोटी, विपक्ष पर भड़के शाह

लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. 23 मई की सुबह से मतगणना शुरू होगी यानी कुछ घंटों बाद मालूम हो जाएगा कि सत्ता की चाबी नरेंद्र मोदी के पास रहेगी या कोई और प्रधानमंत्री बनेगा. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद विपक्षी पार्टियों में खलबली मच गई है. पार्टियों ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.

चुनाव आयोग पर विपक्षी पार्टियों ने लगाए पक्षपात के आरोप। चुनाव आयोग पर विपक्षी पार्टियों ने लगाए पक्षपात के आरोप।
तनुश्री पांडे/कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. 23 मई की सुबह से मतगणना शुरू होगी यानी कुछ घंटों बाद मालूम हो जाएगा कि सत्ता की चाबी नरेंद्र मोदी के पास रहेगी या कोई और प्रधानमंत्री बनेगा. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद विपक्षी पार्टियों में खलबली मच गई है. पार्टियों ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.

इस बीच बुधवार को कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आचार संहिता मोदी लाचार संहिता बन गई है. उन्होंने ईवीएम को मोदी सरकार के लिए इलेक्शन विक्ट्री मशीन बताया. उन्होंने निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है, अगर चुनाव आयोग एक पक्ष के साथ है.

Advertisement

सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''क्या बीजेपी सरकार के लिए ईवीएम इलेक्शन विक्ट्री मशीन बनती जा रही हैं. चुनाव आयोग कमजोर आयोग बन गया है. उसकी विश्वसनीयता दांव पर लगी है, जो दुखद है.'' उन्होंने कांग्रेस नेता उदित राज के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी धांधली में शामिल है. सिंघवी ने कहा, ऐसे बयानों का हम समर्थन नहीं करते. यह गलत है और इसे सही किया जाना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि एग्जिट पोल में अमेठी में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान है तो उन्होंने कहा, क्या नतीजे आ गए? मतगणना अभी होनी है.

वहीं एनसीपी ने इंडिया टु़डे से बातचीत में चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठाए. चुनाव आयोग ने गुरुवार को विपक्षी पार्टियों को झटका देते हुए ईवीएम से वीवीपैट पर्चियों के 50 प्रतिशत मिलान की मांग को खारिज कर दिया. इस बैठक में चुनाव आयोग के बड़े अफसरों के अलावा चुनाव आयुक्त अशोक लवासा भी मौजूद रहे.

Advertisement

बैठक में कहा गया कि अगर विपक्षी पार्टियों की मांग को आयोग मान लेता है तो वोटों की गिनती में 2-3 दिनों का वक्त लग जाएगा. एनसीपी नेता माजिद मेनन ने कहा, हम नतीजों का इंतजार विरोध करने के लिए नहीं कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि देश के लोगों और पार्टियों के जो भी संदेह हैं, वे खत्म हो जाएं. लेकिन चुनाव आयोग ने हमारी मांग खारिज कर दी.

विपक्षी पार्टियों के ईवीएम-वीवीपैट पर सवाल पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा, EVM का विरोध देश की जनता के जनादेश का अनादर है. हार से बौखलाई यह 22 पार्टियां देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठा कर विश्व में देश और अपने लोकतंत्र की छवि को धूमिल कर रही है. उन्होंने कहा, विरोध कर रहीं सभी पार्टियों ने कभी न कभी ईवीएम से हुए चुनावों में जीत हासिल की है. लेकिन हमने कभी सवाल नहीं उठाए.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement