Advertisement

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस का दलित कार्ड, शुरू की 'दलित यात्रा'

कांग्रेस की यह दलित यात्रा 50 दिनों तक चलेगी, जिस दौरान 100 दलित रथ 5000 से अधिक दलित बहुल गांव में घूमेंगे और कांग्रेस के दलित मैनिफैस्टो का प्रचार करेंगे.

कांग्रेस ने चला दलित कार्ड कांग्रेस ने चला दलित कार्ड
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

उत्तर प्रदेश चुनावों में जातिगत समीकरण को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने दलित मैनिफैस्टो जारी किया है, जिसमें के.जी. से लेकर पी.जी. तक शिक्षा मुफ्त देने की बात की गई है.

दरअसल कांग्रेस ने दलितों को लुभाने के लिए दलित यात्रा की शुरुआत की है, जिसमें दलितो से कई तरह के वादे किए गए है जिसमें के.जी. से लेकर पी.जी. तक मुफ्त शिक्षा, घर से बाहर पढ़ने वाले छात्रों को 1 हजार रुपये की स्कालरशिप, नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सभी ब्लाकों में आवासीय विद्यालय की व्यवस्था और दलितों को 2 लाख रुपये का मुफ्त इलाज कराने का वादा किया गया है.

Advertisement

कांग्रेस की यह दलित यात्रा 50 दिनों तक चलेगी, जिस दौरान 100 दलित रथ 5000 से अधिक दलित बहुल गांव में घूमेंगे और कांग्रेस के दलित मैनिफैस्टो का प्रचार करेंगे.

हालांकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में यात्रा के दौरान कम ही उत्साह देखने को मिला, उम्मीद जताई जा रही है कि दलित यात्रा का समापन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बड़ी रैली से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement