Advertisement

राहुल गांधी बोले, सरकार को किसानों का कर्ज माफ करना ही होगा

विधानसभा चुनाव के बीच में दिल्ली में किसानों का जुटान के सियासी मतलब भी हैं. पर इस जुटान में विभिन्न विपक्षी दलों, जिनमें डी. राजा, शरद यादव और फारुख अब्दुल्ला के साथ राहुल गांधी की मौजूदगी के कई मतलब हैं. राहुल गांधी ने साफ कहा कि सरकार को किसानों का कर्ज माफ करना ही चाहिए.

जंतर मंतर पर राहुल गांधी जंतर मंतर पर राहुल गांधी
मंजीत ठाकुर
  • ,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की रैली में पहुंचे और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. गांधी ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में मोदी सरकार ने भारत के सबसे 15 अमीर लोगों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. राहुल ने दावा किया कि मोदी सरकार देश के अमीरों का 12.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज और भी माफ करने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर हिन्दुस्तान के 15 अमीरों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ हो सकता है तो हिन्दुस्तान के करोड़ों किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा सकता. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

Advertisement

गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान के सामने दो बड़े मुद्दे हैं. एक मुद्दा हिंदुस्तान के किसान के भविष्य का मुद्दा है और दूसरा युवाओं के रोजगार का है. गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली एनपीए वाले 12.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज भी माफ करना चाहते हैं. 

नारों के बीच गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान का किसान कोई तोहफा नहीं मांग रहा है, सिर्फ अपना हक मांग रहा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने   किसानों को बाजिव दाम दिलाने, एमएसपी बढ़ाने का वादा किया था पर आज किसान बीमा का पैसा अनिल अंबानी की जेब में जाता है. देश में डिस्ट्रिक्ट बांट रखे हैं, किसान ये भी नहीं चुन सकता है कि कौन सी कंपनी का बीमा लें. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने हिंदुस्तान को अंबानी और अडानी के बीच बांट रखा है. 

Advertisement

राहुल गांधी ने तंजिया लहजे में कहा कि हिंदुस्तान का किसान मोदी जी से अनिल अंबानी का हवाई जहाज नहीं मांग रहा है, मगर हिंदुस्तान का किसान ये कह रहा है कि अगर आप अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपए हिंदुस्तान की एयरफोर्स का पैसा दे सकते हैं, अगर आप अपने 15 मित्रों को 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए दे सकते हैं, तो हमारी मेहनत के लिए, हमारे खून के लिए, हमारे पसीने के लिए आपको हमारा कर्जा माफ करके देना ही पड़ेगा.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश को कोई एक व्यक्ति नहीं चलाता है, कोई एक पार्टी नहीं चलाती है, इस देश को किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, युवा, माताएं, बहनें मिलकर चलाती हैं.

बाद में राहुल गांधी ने ट्वीट कियाः किसान देश पर भार नहीं हैं. किसान देश का सार हैं. देश का किसान संकट में है. उनकी उम्मीद टूट रही है. उनके दिल में दर्द है. हम किसान को अकेला नहीं छोड़ सकते. चाहे कानून बदलना पड़े, सरकार बदलनी पड़े या प्रधानमंत्री बदलना पड़े, हम किसान का साथ देंगे. किसान के साथ न्याय होगा.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के इस दौर में जहां राजस्थान में वोटिंग होनी बाकी है, और जहां किसान अपनी फसल बेचने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, वहीं किसानों की यह रैली सियासी असर छोड़ सकती है. जंतर-मंतर पर इस किसानों के जुटाव में  मंच पर राहुल गांधी के साथ शरद यादव, फारुख अब्दुल्ला जैसे नेता मौजूद थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement