Advertisement

राहुल गांधी 11-12 जनवरी को UAE के दौरे पर, प्रवासी भारतीयों की दिक्कतें सुनेंगे

Congress president rahul gandhi अंतरराष्ट्रीय संपर्क कार्यक्रम को जारी रखते हुए शुक्रवार से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. इसके तहत वह 11 जनवरी को दुबई और 12 जनवरी को अबुधाबी में रहेंगे. 2019 के अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर वह 11 जनवरी को दुबई में श्रमिक समुदाय से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल-ट्विटर) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल-ट्विटर)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

अंतरराष्ट्रीय संपर्क कार्यक्रम को जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. इसके तहत राहुल गांधी 11 जनवरी को दुबई और 12 जनवरी को अबुधाबी में रहेंगे. 2019 के अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर राहुल गांधी 11 जनवरी को दुबई में श्रमिक समुदाय से मुलाकात करेंगे. इडियन ओवरसीज कांग्रेस से 'रिसर्चर्स की एक टीम' राहुल गांधी को संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रवासियों को पेश आने वाली दिक्कतों को लेकर एक डोजियर सौंपेगी.

Advertisement

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव हिमांशु व्यास ने इंडिया टुडे को बताया, 'कार्यक्रम का उद्देश्य राजनीतिक नहीं है, ये भारतीय प्रवासियों तक पहुंचने का हमारा तरीका है. इन श्रमिकों को पेश आने वाली दिक्कतों में मृत्यु पर अंतिम अवशेषों को स्वदेश ले जाने पर बड़ा खर्च, निराश्रित भारतीयों को पेश आने वाली चुनौतियां आदि शामिल हैं. भारतीय प्रवासियों की मांग है कि राहुल जी इन मुद्दों को भारतीय संसद में भी उठाएं.'

श्रमिक समुदाय से संवाद करने के अलावा राहुल गांधी छात्रों से भी बात करेंगे. राहुल गांधी के दुबई दौरे का एक अहम पड़ाव 11 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या भी रहेगा. 'इंडो-अरब सांस्कृतिक कार्यक्रम' में राहुल गांधी आधिकारिक मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों से आए 70 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

Advertisement

राहुल गांधी इस मौके पर स्टेडियम में उपस्थित लोगों को 'भारत का विचार' विषय पर संबोधित करेंगे. ये अकेला कार्यक्रम है जहां राहुल आम लोगों के सामने अपनी बात रखेंगे. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने एक वीडियो बयान में कहा, 'हम UAE समेत विभिन्न देशों में भारतीय मूल के लोगों से संवाद करना चाहते हैं. दुबई में हम कारोबारी लीडर्स, स्थानीय नेताओं से मिलेंगे, लेबर कैम्प जाएंगे और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित  कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.' पित्रोदा के बयान को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने जारी किया.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राहुल के संभावित कार्यक्रमों में इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल (IBPC) के सदस्यों के साथ बैठक के अलावा विश्वविद्यालय छात्रों से संवाद करना भी शामिल है.

12 जनवरी को राहुल गांधी अबुधाबी जाएंगे जहां वो संयुक्त अरब अमीरात के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो इंडियन बिजनेस ग्रुप (IBPG) के सदस्यों से निजी कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक राहुल के कार्यक्रमों में शेख जाएद मस्जिद में जाना भी शामिल है. राहुल गांधी ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय संपर्क कार्यक्रम के तहत अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, जर्मनी और बहरीन के दौरे किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement