Advertisement

कार्यकाल खत्म होने से पहले राष्ट्रपति प्रणब से सोनिया गांधी की मुलाकात

सोनिया गांधी की अगुवाई में ही प्रणब मुखर्जी को यूपीए सरकार में राष्ट्रपति बनाया गया था. प्रणब खुद बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष रहने के साथ ही कांग्रेस के कार्यकाल में देश के वित्त और विदेश मंत्री जैसे अहम पदों पर रहे थे. उन्हें साल 2012 में देश का 13वां राष्ट्रपति चुना गया था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है और जल्द ही देश में नए राष्ट्रपति का चुनाव होना है. माना जा रहा है कि, ये बतौर राष्ट्रपति प्रणब से सोनिया की एक औपचारिक मुलाकात थी. दोनों के बीच करीब 30 मिनट से ज़्यादा समय तक बातचीत हुई.

Advertisement

गौरतलब है कि, सोनिया गांधी की अगुवाई में ही प्रणब मुखर्जी को यूपीए सरकार में राष्ट्रपति बनाया गया था. प्रणब खुद बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष रहने के साथ ही कांग्रेस के कार्यकाल में देश के वित्त और विदेश मंत्री जैसे अहम पदों पर रहे थे. उन्हें साल 2012 में देश का 13वां राष्ट्रपति चुना गया था.

वैसे दिलचस्प है कि, ये मुलाकात उस दिन हुई है, जिस दिन 18 विपक्षी पार्टियों ने गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इसके पहले कांग्रेस की मीरा कुमार को विपक्ष अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर चुका है. मीरा कुमार देश भर का दौरा कर राष्ट्रपति चुनाव में अपने लिए समर्थन जुटा रही हैं, बावजूद इसके संख्याबल के अनुसार उनकी जीत मुमकिन नहीं है.   

प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं, लेकिन शायद पहली बार संघ के बैकग्राउंड से आने वाले रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं. कोविंद बिहार के राज्यपाल रहे हैं और एनडीए ने उन्हें अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement