Advertisement

महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन पर क्या बोलीं सोनिया, पढ़ें 10 जनपथ की Inside story

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया ने इन नेताओं को बताया कि कांग्रेस के लिए शिवसेना और बीजेपी में अंतर नहीं है. इस पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष को बताया कि कई मुद्दों पर कांग्रेस के लिए बीजेपी की अपेक्षा शिवसेना से बात करना ज्यादा सुरुचिपूर्ण है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

  • शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस में मंथन
  • सोनिया से मिले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता
  • सोनिया गांधी ने इंतजार करने को कहा
महाराष्ट्र की सत्ता का सिकंदर कौन बनेगा, इस पर दिल्ली से लेकर मुंबई और नागपुर तक में मंथन जारी है. बीजेपी और शिवसेना के बीच आई दरार की खबरों के बीच कांग्रेस भी राज्य में अपने लिए संभावनाएं तलाश रही हैं. कांग्रेस के सामने ऐसी पार्टी की ओर दोस्ती का हाथ का बढ़ाने का विकल्प है, जिसने उसे हमेशा से अपना घनघोर राजनीतिक प्रतिद्वंदी समझा है. शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे अपने जीवनकाल में कांग्रेस पर आक्रामक और हमलावर रहे हैं, लिहाजा कांग्रेस ऐसे किसी भी विकल्प की ओर फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रही है.

शुक्रवार को शिवसेना के साथ संभावित दोस्ती पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने आए थे. बाला साहेब ठाकरे के दौर का शिवसेना देख चुकी सोनिया गांधी इस राजनीतिक गठबंधन को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं, उन्होंने पार्टी नेताओं को 'वेट एंड वाच' की पॉलिसी पर काम करने को कहा है.

Advertisement

लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस नेताओं से मिलीं सोनिया

शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, और पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, और मानिक राव ठाकरे मिलने आए थे. सुबह में तो सोनिया गांधी इन नेताओं से मिली ही नहीं, आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शाम को इन नेताओं की सोनिया गांधी से मुलाकात हुई. इन नेताओं ने बीजेपी-शिवसेना की दोस्ती में आई कड़वाहट और तमाम राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी सोनिया गांधी को दी. इन नेताओं ने सोनिया को बताया कि राज्य के कई कांग्रेस नेता चाहते हैं कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए यदि जरूरत पड़े तो कांग्रेस को शिवसेना को समर्थन देना चाहिए.

पढ़ें: महाराष्ट्र में 24 घंटे में शिवसेना ने पलटा गेम, BJP नहीं पवार बनेंगे किंगमेकर?

बीजेपी-शिवसेना में अंतर नहीं- सोनिया

Advertisement

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया ने इन नेताओं को बताया कि कांग्रेस के लिए शिवसेना और बीजेपी में अंतर नहीं है. इस पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष को बताया कि कई मुद्दों पर कांग्रेस के लिए बीजेपी की अपेक्षा शिवसेना से बात करना ज्यादा सुरुचिपूर्ण है.

राम मंदिर का मुद्दा

सोनिया और कांग्रेस नेताओं के बीच बातचीत के दौरान राम मंदिर का मुद्दा आया. बता दें कि शिवसेना कई बार राम मंदिर के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को ताना देती रही है. इसपर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसे हर पार्टी को पालन करना ही पड़ेगा.

शिवसेना के साथ आने की क्या गारंटी?

सोनिया ने अपनी पार्टी के नेताओं को पूछा कि इस बात कि क्या गारंटी है कि शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर कांग्रेस के साथ आएगी, क्योंकि शिवसेना केंद्र में एनडीए की घटक है. लंबे मंथन के बाद सोनिया ने कांग्रेस को कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी को अभी और इंतजार करना चाहिए. बता दें कि जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बीच मुलाकात होने वाली है. इस मुलाकात से महाराष्ट्र की तस्वीर और साफ हो सकती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement