Advertisement

PM के ही संसदीय क्षेत्र में पूरे साल लगी रही धारा 144, कहते हैं डरने की जरूरत नहीं: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि साल 2019 में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 365 में से 359 दिन धारा 144 लगाई गई और पीएम लोगों से कहते हैं कि डरने की जरूरत नहीं है.  

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
  • प्रियंका बोलीं- वाराणसी में पूरे साल लगी रही धारा 144

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि साल 2019 में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 365 में से 359 दिन धारा 144 लगाई गई और पीएम लोगों से कहते हैं कि डरने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस महासचिव ने एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया.

Advertisement

दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक छात्र ने बताया कि वाराणसी के लोग डरे हुए हैं. यहां हर कोई एक दूसरे को शक की निगाह से देख रहा है. छात्र ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में 24 दिसंबर को मास्टर्स की डिग्री लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि वाराणसी में साल 2019 में 365 दिन में से 359 दिन धारा 144 लगी रही. कैसे कोई कुछ बोलने को स्वतंत्र होगा.

प्रियंका गांधी ने छात्र की इसी बात को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा.बता दें नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. कुछ शहरों में तो प्रदर्शनों ने हिंसक रूप से लिया था, जिसके बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाई गई थी. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.

Advertisement

सरकार पर हमलावर हैं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि एनआरसी के कारण गरीबों को खासी दिक्कत होगी. नोटबंदी की तरह लोग परेशान होंगे और इसका कोई फायदा नहीं होगा. सीएए से लोगों को प्रताड़ित करने की साजिश रची जा रही है. कांग्रेसी राज्यों में एनआरसी लागू नहीं होगा. प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर लोगों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया. प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस लोगों को प्रताड़ित कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement