Advertisement

योगी सरकार पर भड़कीं प्रियंका, बोलीं- पूरा महकमा चिन्मयानंद को बचाने में लगा था

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर रेप के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए शाहजहांपुर रेप केस मामले में कहा कि बलात्कार पीड़िता के आपबीती बताने के बावजूद आरोपी पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-एएनआई) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

  • शाहजहांपुर केस में आरोपी पर रेप का मुकदमा क्यों नहीं
  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने उठाए सवाल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर रेप के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए शाहजहांपुर रेप केस मामले में कहा कि बलात्कार पीड़िता के आपबीती बताने के बावजूद आरोपी पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "एक साल पहले शाहजहांपुर के कई प्रशासनिक अधिकारी चिन्मयानंद की आरती उतारते दिखाई दिए थे और ये मामला अखबारों में उछला था. बलात्कार पीड़िता द्वारा पूरी आपबीती बताने के बावजूद बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, कैसे होता? जब पूरा महकमा गले लगाकर उनका बचाव कर रहा था."

26 सितंबर को भी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने में जान बूझकर देरी की, लेकिन लोगों का दबाव पड़ने पर उसे गिरफ्तार किया. प्रियंका ने कहा कि आरोपी बीजेपी नेता पर अबतक रेप का चार्ज नहीं लगाया गया. वाह रे बीजेपी का न्याय.

30 सितंबर से कांग्रेस की पदयात्रा

बता दें कि इस मामले कांग्रेस जोर-शोर से उठा रही है. सोमवार (30 सितंबर) से इस मुद्दे पर कांग्रेस शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा शुरू करेगी . कांग्रेस का कहना है कि पार्टी पीड़ित लॉ छात्रा को इंसाफ देने के लिए पूरा जोर लगाएगी.  कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार चिन्मयानंद को बचाने की लगातार कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने मांग की है कि चिन्मयानंद के खिलाफ तत्काल बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़िता को जेल से रिहा किया जाए.

Advertisement

बता दें कि इस केस में पीड़िता पर चिन्मयानंद से उगाही का आरोप है. इस आरोप में पीड़िता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement