Advertisement

राहुल बोले- छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड में आदिवासियों की जमीन वापस दिलाएंगे

राहुल गांधी ने कहा, आप देखते हैं कि जहां कहीं भी बीजेपी की सरकार रही है वहां की जमीन उद्योगपतियों को सौंप दी जाती है जबकि किसानों को उनके हक की जमीन नहीं दी जाती, जबकि वो उसके असली हकदार होते हैं.

सिमडेगा में राहुल गांधी की चुनावी रैली (ट्विटर) सिमडेगा में राहुल गांधी की चुनावी रैली (ट्विटर)
aajtak.in
  • सिमडेगा ,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

  • झारखंड में राहुल गांधी की पहली चुनावी रैली
  • राज्य धन-संपदा की कोई कमी नहींः राहुल गांधी
  • छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां भी दी जाएगी जमीन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए झारखंड की जनता से वादा किया कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां भी आदिवासियों की जमीन की रक्षा की जाएगी. किसानों को फसल की बेहतर कीमत दी जाएगी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां कहीं भी बीजेपी की सरकार होती है तो वहां की जमीन उद्योगपतियों को सौंप दी जाती है और किसानों को कुछ नहीं मिलता.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, आप देखते हैं कि जहां कहीं भी बीजेपी की सरकार रही है वहां की जमीन उद्योगपतियों को दे दी जाती है जबकि किसानों को उनके हक की जमीन नहीं दी जाती, जबकि वो उसके असली हकदार होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के समय आदिवासियों से जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दे दी जाती थी. हम आदिवासी बिल, वनाधिकार कानून लेकर आए और बीजेपी ने इस व्यवस्था को खत्म किया. इतिहास में पहली बार टाटा से जमीन लेकर वापस आदिवासियों को दी गई.

उन्होंने अपनी चुनावी रैली में कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ में धन-संपदा की कोई कमी नहीं है, मगर इसका फायदा आम लोगों-आदिवासियों को नहीं मिल रहा. झारखंड में बीजेपी सरकार जो कर रही है, वही छत्तीसगढ़ में भी कर रही थी. लेकिन एक साल पहले वहां कांग्रेस सत्ता में आई और वहां का चेहरा ही बदल गया. उन्होंने कहा कि झारखंड भगवान बिरसा मुंडा, जयपाल मुंडा और बाबा तिलका मांझी की भूमि है. हमें इन महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए.

Advertisement

गरीबों को मनरेगा देने पर जोर देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मजदूरों को पैसा देने से ही रोजगार बढ़ेगा. अनिल अंबानी-अडाणी को पैसे देने से बेरोजगारी बढ़ती जाएगी और यह कभी कम नहीं होगी. उन्होंने चुनावी रैली में झारखंड की जनता से ऐलान किया कि अगर आप जल, जंगल और जमीन बचाना चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट देना होगा, महागठबंधन को जिताना होगा.

मोदी राज में किसानों का कर्जा माफ नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार को साढ़े 5 साल हो गए, लेकिन इस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया. जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां की जमीन उद्योगपतियों को मिल जाती है, लेकिन आदिवासियों और गरीबों को कुछ नहीं मिलता. बीजेपी सरकार कहती है कि तुम आदिवासी हो, जमीन तुम्हारी है, लेकिन इसे हम उद्योगपति को देंगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने आदिवासियों की जमीन छीन-छीनकर उद्योगपतियों को बांट दी.

उन्होंने आगे कहा कि साढ़े 5 साल हो गए मोदी सरकार को, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया. जहां भी कांग्रेस की सरकार आई, वहां किसानों का कर्जा माफ किया गया. हमने जो वादा किया, उसे पूरा किया. छत्तीसगढ़ में जैसे ही हम सत्ता में आए हमने एक बड़े उद्योगपति से जमीन लेकर उसे आदिवासियों को वापस किया.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने हर भाषण में मेक इन इंडिया का नारा दिया लेकिन साढ़े 5 साल हो गए आप में से किसी को नौकरी मिली. एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिलेगा जो कहे कि उसे रोजगार मिला है.

राहुल गांधी की चार रैलियां

राहुल गांधी ने सोमवार को सिमडेगा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कर पार्टी के लिए अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की. पहले चरण में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उदासीन रहा. यहां पर पार्टी के किसी बड़े नेता ने चुनाव प्रचार नहीं किया था. राहुल गांधी की सिमडेगा के अलावा झारखंड के बाकी के चार चरणों में चार रैलियां होंगी. ये रैलियां 7, 12, 16 और 20 दिसंबर को होंगी.

झारखंड में पहले चरण का मतदान हो चुका है और अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. दूसरे चरण के तहत 7 दिसंबर को राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को पहली बार झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement