Advertisement

जयपुर में किसान रैली के साथ राहुल गांधी शुरू करेंगे मिशन 2019

Congress president rahul gandhi लोकसभा चुनावी अभियान का आगाज करने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जयपुर को चुना है जहां वह 9 जनवरी को एक रैली के दौरान किसानों की कर्जमाफी की बात कहते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर दबाव बनाएंगे.

कांग्रेस राहुल गांधी (फाइल फोटो-ट्विटर) कांग्रेस राहुल गांधी (फाइल फोटो-ट्विटर)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर किसानों के बीच एक बड़ा संदेश देने की तैयारी कर रही है और उसकी शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 9 जनवरी को जयपुर से करेंगे. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जिस तरह से सरकार बनते ही राज्य सरकार की ओर से किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया गया, कांग्रेस अब उसे भुनाने की कोशिश में जुट गई है. इसे लोकसभा चुनाव में भुनाने के लिए जयपुर में एक बड़ी रैली आयोजित की जा रही है.

Advertisement

इस रैली के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार से किसानों की कर्जमाफी की मांग उठाएंगे. साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी को उपलब्धि के तौर पर किसानों के सामने पेश भी करेंगे. कांग्रेस इस किसान रैली के जरिए अपने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम किसानों की कर्जमाफी को लेकर तब तक केंद्र की मोदी सरकार को लगातार घेरते रहेंगे, जब तक देशभर में किसानों की कर्जमाफी का ऐलान नहीं हो जाए.

रैली को लेकर बैठक आज

राहुल गांधी की आगामी रैली की तैयारी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक की और रैली में बड़ी संख्या में लोगों को लेकर आने का निर्देश दिया. हालांकि, रैली कहां होगी इसे लेकर शुक्रवार को एक बार फिर बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल होंगे.

कांग्रेस के विधायकों से बड़ी से बड़ी संख्या में लोगों को लेकर आने की अपील की जाएगी. रैली के लिए वक्त काफी कम है, लेकिन कांग्रेस यह कोशिश करेगी की जयपुर की रैली के जरिए देशभर में संदेश दिया जा सके.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement