Advertisement

SC/ST एक्ट: राहुल बोले- अधिकारों के लिए लड़ने वालों को सलाम

राहुल ने लिखा, 'दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना आरएसएस और बीजेपी के डीएनए में है. जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एक्ट में बदलाव के खिलाफ आज पूरे देश में दलित सड़कों पर हैं. कई शहरों से हिंसक झड़पों की खबरें भी आ रही हैं. दलित संगठनों के इस देशव्यापी आंदोलन को अब राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदर्शन कर रहे दलितों को सलाम किया है.

इस मसले पर पहले ही ससंद परिसर में अपना विरोध जता चुके राहुल गांधी ने आज सुबह एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना आरएसएस और बीजेपी के डीएनए में है. जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं. हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं. हम उनको सलाम करते हैं.'

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को महाराष्ट्र के एक मामले को लेकर एससी एसटी एक्ट में नई गाइडलाइन जारी की थी. जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम-1989 के दुरुपयोग पर बंदिश लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था. इसमें कहा गया था कि एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी. पहले आरोपों की जांच डीएसपी स्तर का अधिकारी करेगा. यदि आरोप सही पाए जाते हैं तभी आगे की कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement