Advertisement

कांग्रेस ने जारी की 29 उम्मीदवारों की लिस्ट, अदिति को रायबरेली से मौका

रायबरेली और अमेठी जिले की विधानसभा सीटों पर टिकट के बंटवारे के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा के साथ हुए गठबंधन के बाद कांग्रेस राज्य में सिर्फ 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

अदिति सिंह अदिति सिंह
संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

रायबरेली और अमेठी जिले की विधानसभा सीटों पर टिकट के बंटवारे के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा के साथ हुए गठबंधन के बाद कांग्रेस राज्य में सिर्फ 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस लिस्ट के साथ कांग्रेस ने कुल 97 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. अब उसे कुल 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी और घोषित करने हैं. कांग्रेस ने इससे पहले तीसरे और चौथे चरण के लिए 25 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी.

Advertisement

गुरुवार को तय हुआ था कि अमेठी और रायबरेली की 10 सीटों में से 8 पर कांग्रेस और 2 पर सपा चुनाव लड़ेगी. सपा ने अपने मंत्री गायत्री प्रजापति को अमेठी से पहले ही उम्मीदवार बना रखा है. कांग्रेस की लिस्ट में रायबरेली के बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह का नाम भी है. अदिति सिंह रायबरेली सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार बनाई गई हैं. अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के बाद अदिति सिंह ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा है.

इसके अलावा तिलोई से विनोद मिश्रा, हरचंदपुर से राकेश सिंह, सरेनी से अशोक सिंह, जगदीशपुर से राधेश्याम कन्नौजिया, महाराजपुर से राजाराम पाल, जौनपुर से नदीम जावेद, वाराणसी कैंट से अनिल श्रीवास्तव, वाराणसी दक्षिण से राजेश मिश्रा, पिंडरा से अजय राय का नाम लिस्ट में शामिल है.

Advertisement

पयागपुर सीट से कांग्रेस ने भगत राम मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर सपा ने मुकेश श्रीवास्तव को टिकट दिया था. लेकिन, गठबंधन के बाद इस सीट पर भी असमंजस बना हुआ था क्योंकि इस सीट पर मुकेश कांग्रेस के टिकट पर जीते थे. गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले मुकेश श्रीवास्तव कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हो गए थे.

देखें पूरी लिस्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement