Advertisement

कांग्रेस नेता थरूर का PM मोदी से सवाल- सब कपड़े पहनते हो, टोपी से परहेज क्यों?

हाल में शशि थरूर के कुछ बयानों पर काफी विवाद हुआ है. थरूर ने 'हिंदू पाकिस्तान' वाली टिप्पणी के बाद ये भी कहा था कि भारत में कई जगहों पर 'मुस्लिमों की तुलना में गाय' ज्यादा सुरक्षित है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर कांग्रेस नेता शशि थरूर
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टोपी न पहनने पर टिप्पणी की है. थरूर ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि वह देश-विदेश का हर परिधान पहनते हैं तो मुस्लिम टोपी से क्यों बचते हैं?

हिंदू तालिबान वाले बयान के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यह बयान दिया है. थरूर तिरुवनंतपुरम में 'नफरत के खिलाफ खड़े होने' विषय पर आयोजित एक सेमीनार में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ बदसलूकी करने वालों की जमकर आलोचना की.

Advertisement

इस दौरान थरूर ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया भर में घूमते हैं. जहां वह अलग-अलग तरीके के कपड़े पहनते हैं. थरूर ने कहा कि पीएम मोदी देश-विदेश का हर परिधान पहनते हैं तो मुस्लिम टोपी से क्यों बचते हैं?

हरे रंग पर भी किया सवाल

इतना ही नहीं शशि थरूर पीएम मोदी के कपड़े के रंगों पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को कभी किसी ने हरे रंग के कपड़े पहने नहीं देखा होगा.

स्वामी विवेकानंद भी बनते निशाना

हाल में बीजेपी युवा मोर्चा और बजरंग दल कार्यकर्ताओं की बदसलूकी का सामना करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी इस सेमिनार में शामिल हुए. थरूर ने उनका समर्थन करते हुए स्वामी विवेकानंद की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि वर्तमान भारत में स्वामी विवेकानंद होते तो वे स्वामी अग्निवेश पर हमला करने वाले गुंडों के निशाने पर भी होते.

Advertisement

इस दौरान शशि थरूर ने मोदी कार्यकाल में दंगों का आंकड़ा भी सामने रखा. उन्होंने दावा किया, 'चार साल के मोदी शासन काल में 2920 दंगे हुए. इन दंगों में 389 लोगों की हत्या हुई और 8 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए.'

शशि थरूर ने मोदी सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि पिछले 4 साल में गोरक्षा के नाम पर जमकर हिंसा हुई है. उन्होंने दावा किया कि 90 फीसदी अपराध बीजेपी शासित प्रदेशों में हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement