Advertisement

लिंगानुपात को लेकर खट्टर सरकार ने लोगों को गुमराह किया: कांग्रेस

कांग्रेस ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह प्रदेश में लिंगानुपात को लेकर लोगों को गलत जानकारी दे रही है.

मनोहर लाल खट्टर (File) मनोहर लाल खट्टर (File)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

कांग्रेस ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह प्रदेश में लिंगानुपात को लेकर लोगों को गलत जानकारी दे रही है.

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा के कई जिलों में जन्म के समय लिंगानुपात (SRB) गिरा है, न कि इसमें कोई सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गर्ल चाइल्ड को लेकर अभी भी भेदभाव कम नहीं हुआ है.

Advertisement

किरण चौधरी ने कहा कि अगर जून, 2014 से लेकर जून, 2015 तक के सिविल रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों को देखा जाए, तो जन्म के समय लिंगानुपात में गिरावट ही आई है. उन्होंने दावा किया कि कम में कम प्रदेश के 6 जिलों में तो स्थ‍िति ऐसी ही है.

किरण चौधरी ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक साल के भीतर लिंगानुपात 950 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, जबकि यह पिछले साल के आंकड़े 874 से गिरकर इस साल 869 तक आ पहुंचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement