
हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अंजाम तक पहुंच रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भारतीय जनता पार्टी के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी राज्य में रैली कर चुके हैं. अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी प्रचार करने हरियाणा की जनता के बीच जा रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और सोनिया गांधी शुक्रवार को रैली करने जा रही हैं.
21 अक्टूबर को होने जा रहे महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की यह पहली रैली होगी. सोनिया गांधी हरियाणा में एक रैली को संबोधित करेंगी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह रैली महेंद्रगढ़ में होगी.
हरियाणा की वो 3 विधानसभा सीटें जहां हमेशा से जीते मुस्लिम कैंडिडेट
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है और 19 अक्टूबर की शाम यहां चुनाव प्रचार रुक जाएगा, जिससे ठीक एक दिन पहले सोनिया गांधी प्रचार के लिए जा रही हैं.
ये हैं महेंद्रगढ़ के चुनावी समीकरण
महेंद्रगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक राव दान सिंह को उतारा गया है. उनके सामने बीजेपी के रामबिलास शर्मा हैं. शर्मा ने ही 2014 के चुनाव में राव दान सिंह को हराया था. हालांकि, उससे पहले 2000 से 2009 तक इस विधानसभा सीट पर दान सिंह जीतते आए.