कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक, टिकट-गठबंधन पर होगी चर्चा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में एक चरण में वोटिंग होगी, यह तारीख 28 नवंबर है. बता दें कि चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो, PTI) मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो, PTI)

हेमेंद्र शर्मा / सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है. टिकट बंटवारे पर पिछले काफी दिनों से मंथन चल रहा है, यहां तक कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भिड़ने की भी खबर थी. इस बीच, अब कांग्रेस आज पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

Advertisement

कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक

इसी को देखते हुए आज कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है. ये बैठक 10 जनपथ में हो रही है, जिसमें टिकट बंटवारे की बाद की स्थिति पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा आगे के चुनाव प्लान की भी बात होगी. इस बैठक में कांग्रेस और टीडीपी के भविष्य पर भी चर्चा हो सकती है.

बता दें कि गुरुवार को ही चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बैठक के लिए नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है, अहमद पटेल, एके एंटनी, केणु वेणुगोपाल, वर्षा गायकवाड़, जयराम रमेश बैठक ले लिए 10 जनपथ पहुंच गए हैं.

142 उम्मीदवारों की लिस्ट आ सकती है सामने

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आज करीब 142 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि इनमें भी तीन मौजूदा विधायकों का टिकट बदला गया है. अभी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कुल 57 विधायक हैं.

आज किन लोगों की किस्मत चमकेगी ये अभी तय नहीं है, लेकिन कुछ नाम ऐसे भी सामने आए हैं, जिन्हें टिकट मिलना तय बताया जा रहा है. इनमें सुरेश पचौरी, सज्जन सिंह वर्मा और हिम्मत सिंह का नाम शामिल है.

सिर्फ इतना ही नहीं हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले संजय शर्मा, अभय मिश्रा को भी पार्टी टिकट दे सकती है.

इसे भी पढ़ें... किसे सर्कस और किन्हें बंदर बता रही हैं कांग्रेस आईटी सेल की दिव्या स्पंदना

आपको बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में मध्य प्रदेश के लिए टिकट बंटवारे के लिए बुलाई बैठक में भी कांग्रेस नेता भिड़ गए थे. सूत्रों के हवाले से जो खबर आई थी उसके मुताबिक दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने ही बहस करने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement