Advertisement

राहुल के केरल दौरे पर कांग्रेस का ऐलान, बाढ़ पीड़ितों के लिए 1001 घर बनाने का वादा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के केरल दौरे पर हैं. इस बीच केरल कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 1001 बाढ़ पीड़ितों के घर बनाएगी. इस पर आने वाला खर्च पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से चंदे के रूप में वसूला जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के केरल दौरे पर हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के केरल दौरे पर हैं
रविकांत सिंह
  • त्रिवेंद्रम,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

केरल कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह 1001 बाढ़ पीड़ितों के घर बनाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल प्रदेश के दो दिन के दौरे पर हैं. इसके मद्देनजर पार्टी की यह घोषणा काफी अहम मानी जा रही है.

बाढ़ से जूझते लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी ने यहां 1001 रिलीफ होम फंड की शुरुआत कर दी है. पार्टी की घोषणाओं के मुताबिक, बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए जाने वाले प्रत्येक घर पर तकरीबन 5 लाख रुपए का खर्च आएगा. घर निर्माण का पूरा प्रोजेक्ट 5.05 करोड़ रुपए का तय किया गया है.

Advertisement

घर बनाने का खर्च पार्टी कार्यकर्ताओं और बाढ़ पीड़ितों के चंदे से निकाला जाएगा. इसकी शुरुआत भी हो गई है. कई गैर-सरकारी संगठनों और जिला कांग्रेस कमेटियों ने इसका चेक राहुल गांधी को सौंप दिया है.

इसके अलावा प्रदेश से पार्टी सांसद केवी थॉमस, पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और एमएम हसन के परिजनों ने एक-एक घर बनाने का फैसला किया है.

राहुल गांधी फिलहाल दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं. गांधी मंगलवार सुबह त्रिवेंद्रम पहुंचे, जहां कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत कई अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां पहुंचने के बाद राहुल ने ट्वीट किया कि केरल की बाढ़ के बाद दो तरह की तस्वीर सामने आई है. पहली उनकी जो हमेशा पीड़ितों की मदद करते हैं और दूसरी उनकी जो पीड़ितों की मदद नहीं करते और घृणा फैलाते हैं.

Advertisement

राहुल ने यहां कहा कि मैं देरी से आने के लिए माफी मांगता हूं. पिछली बार मैं जब आया था तो यहां साइक्लोन था. जिस तरह से यहां मदद मिली मैं उससे खुश नहीं हूं.

राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां मछुआरों से मुलाकात की. इसके अलावा बुधवार को राहुल कई क्षेत्रों में पहुंचेंगे. राहुल गांधी ने केरल पहुंचते ही कई बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement