Advertisement

अमेठी-रायबरेली की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस आला कमान के मुताबिक अमेठी और रायबरेली की सभी 10 सीटों पर कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह
सना जैदी
  • अमेठी ,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:19 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस आला कमान के मुताबिक अमेठी और रायबरेली की सभी 10 सीटों पर कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी.

सपा शीर्ष नेतृत्व ने भी इसका भरोसा दिया है और वह उस पर कायम रहेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के उम्मीदवार ही जीतेंगे. संजय सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अमेठी में एक ही रानी है और वह अमिता सिंह हैं.

Advertisement

भाजपा द्वारा राजपरिवार की बहू गरिमा सिंह को अमेठी से चुनाव का टिकट दिए जाने के सवाल पर सिंह ने कहा कि इस भगवा दल ने अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर ऐसा उमीदवार उतारा है जिसे ना तो अमेठी के लोगों ने देखा है और ना ही उसने कभी अमेठी के लोगों से रिश्ता रखा.

समाजवादी पार्टी ने भी उतारे हैं अपने उम्मीदवार
गौरतलब है कि कांग्रेस अपने गढ़ कहे जाने वाले अमेठी और रायबरेली की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छुक है. इन जिलों में कई सीटों पर उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह अमेठी से ही चुनाव लड़ने के इरादे पर अडिग हैं. सपा ने इस सीट से मंत्री गायत्री प्रजापति को टिकट दिया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सपा सांसद डिंपल यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. माना जा रहा है कि रविवार को अखिलेश और राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह भी मौजूद रहेंगी. गठबंधन के तहत सपा ने राज्य की कुल 403 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 105 सीटें दी हैं.

हालांकि कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली और अमेठी जिलों की सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच पेंच फंसा हुआ है. शुरू से ही कांग्रेस के साथ गठबंधन की हिमायत कर रहे मुख्यमंत्री अखिलेश इसे विनिंग कॉम्बिनेशन के तौर पर पेश करते हुए अपनी रैलियों में कह रहे हैं कि साइकिल को हाथ मिल गए हैं और यह गठबंधन एक इतिहास रचते हुए 300 से ज्यादा सीटें जीतेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement