Advertisement

PM मोदी ने कहा-जोरदार मुकाबला होगा, राहुल बोले - नहीं लेने देंगे किसानों की एक इंच जमीन

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जता दिया है कि मंगलवार से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र हंगामे वाला रहने वाला है.

प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी
aajtak.in
  • जम्मू, जयपुर,
  • 17 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जता दिया है कि मंगलवार से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र हंगामे वाला रहने वाला है.

राहुल बनाम मोदी
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को जम्मू में कहा, 'परसों से जोरदार मुकाबला होगा.' उनका संकेत संसद के मानसून सत्र की तरफ था. उधर राहुल गांधी ने राजस्थान में कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल गरीब विरोधी है और कांग्रेस इसे संसद में किसी भी सूरत में पारित नहीं होने देगी.

Advertisement

पर‍िवारवाद पर निशाना
प्रधानमंत्री शुक्रवार को जम्मू में गिरधारी लाल डोगरा के जन्म शताब्दी समारोह में बोल रहे थे. गिरधारी लाल डोगरा राज्य के प्रमुख नेता और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के ससुर थे. मोदी ने परिवारवाद की राजनीति पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने रॉबर्ट वाड्रा का बिना नाम लिए कहा कि किस तरह कुछ दामादों के कारण उनके परिवार वालों पर हमेशा सवाल खड़े होते रहते हैं.

'56 इंच के सीने को 5.6 इंच में बदल देंगे'
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि किसान छह महीने में उनके 56 इंच के सीने को 5.6 इंच के सीने में बदल कर रख देंगे और एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार को भी ललित मोदी सरकार कह कर उस पर तंज कसा. राहुल गांधी ने ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर वसुंधरा राजे सरकार को भी निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार को पूर्व आईपीएल बॉस लंदन से रिमोट से चला रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement