Advertisement

तीन तलाक पर जल्दबाजी में कोई कदम उठाने के पक्ष में नहीं कांग्रेस

कांग्रेस का कहना है कि किसी भी समुदाय के निजी कानूनों (पर्सनल लॉ) को बदले जाने से पहले विश्वास का माहौल बनाया जाना जरूरी है. पार्टी के मुताबिक इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.

तीन तलाक पर बहस जारी तीन तलाक पर बहस जारी
अंजलि कर्मकार/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:04 AM IST

कांग्रेस ने साफ किया है कि वो तीन तलाक के मामले में जल्दबाजी में कोई भी कदम उठाने के पक्ष में नहीं है. कांग्रेस का कहना है कि किसी भी समुदाय के निजी कानूनों (पर्सनल लॉ) को बदले जाने से पहले विश्वास का माहौल बनाया जाना जरूरी है. पार्टी के मुताबिक इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.

सिंह ने कहा कि ये मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और हर किसी को कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस का ये बयान उस दिन सामने आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी. प्रधानमंत्री ने जहां मुस्लिमों में तीन तलाक की निंदा की, वहीं इस मुद्दे के राजनीतिकरण की कोशिशों की भी आलोचना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement