Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस शुरू करेगी मेट्रो बचाओ रथ यात्रा, तेज होगा अभियान

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने गुरुवार को कहा कि मेट्रो को बचाने के लिए तीसरे चरण के तहत 14-15 अक्टूबर को पेंटिंग की प्रतियोगिता कराई जाएगी. जिसमें बच्चे और प्रोफेशनल भाग लेंगे.

दिल्ली में कांग्रेस शुरू करेगी मेट्रो बचाओ रथ यात्रा दिल्ली में कांग्रेस शुरू करेगी मेट्रो बचाओ रथ यात्रा
मणिदीप शर्मा/कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:31 AM IST

दिल्ली कांग्रेस ने मेट्रो किराए की बढ़ोतरी को लेकर केजरीवाल और बीजेपी द्वारा की जा रही राजनीति के खिलाफ चलाए जा रहे 'Stop Politics, Save Metro' अभियान के दूसरे चरण के तहत 'मेट्रो बचाओ रथ' यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने गुरुवार को कहा कि मेट्रो को बचाने के लिए तीसरे चरण के तहत 14-15 अक्टूबर को पेंटिंग की प्रतियोगिता कराई जाएगी. जिसमें बच्चे और प्रोफेशनल भाग लेंगे. उन पेंटिंग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को जागरुक बनाने के लिए एक मेट्रो स्टेशन से दूसरे मेट्रो स्टेशन तक मार्च करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस की इस यात्रा के चौथे चरण के तहत मेट्रो स्टेशनों पर 'मेरी मेट्रो, मैं ही बचाऊं' विषय के साथ फ्लैक्स बोर्ड रखे जाएंगे. जिनमें मेट्रो यात्रियों के द्वारा मेट्रो को बचाने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे और लोगों से हस्ताक्षर करवाए जाएंगे.

मेट्रो बचाओ रथ शुक्रवार सुबह 9 बजे से अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन तक जाएगा. यह रथ सुबह 3 घंटे व शाम को 3 घंटे दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशनो पर 'Stop Politics, Save Metro' अभियान के तहत लोगों को मेट्रो के बढ़े हुए किराए के बारे में जागरुक करेगा.

ज्ञात हो कि बुधवार 11 अक्टूबर को दिल्ली कांग्रेस ने कनॉट प्लेस के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से अपने अभियान की शुरुआत की थी. माकन ने कहा कि केजरीवाल-बीजेपी मेट्रो को लेकर ओछी राजनीति कर रहे हैं और मेट्रो को बर्बाद करने पर आमदा हैं.

Advertisement

माकन ने कहा कि तीसरे चरण को 9 अगस्त 2011 को मंजूरी दे दी गई थी और सितंबर 2016 तक 159 किलोमीटर लम्बी मेट्रो लाइन का निर्माण होना था, परंतु मेट्रो के इतिहास में पहली बार एक वर्ष की देरी के बावजूद 159 किलोमीटर में से केवल 22 किलोमीटर मेट्रो लाईन की शुरुआत हो पाई है. बता दें कि मेट्रो के पहले और दूसरे चरण के निर्माण में एक दिन की देरी भी नहीं हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement