Advertisement

RBI गवर्नर उर्जित पटेल को कोलकाता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा, दिखाए काले झंडे

कोलकाता दौरे पर गए गवर्नर पटेल के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन उनके सुरक्षा अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बीच-बचाव किया और उन्हें सुरक्षित विमान तक पहुंचाया.

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. कांग्रेस के कार्यकर्ता नोटबंदी का विरोध कर रहे थे. कोलकाता दौरे पर गए गवर्नर पटेल के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन उनके सुरक्षा अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बीच-बचाव किया और उन्हें सुरक्षित विमान तक पहुंचाया.

गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों और राज्य के विधायकों ने कोलकाता स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरना भी दिया, जहां गवर्नर उर्जित पटेल बिल्डिंग के अंदर बैंक के मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में हिस्सा ले रहे थे.

Advertisement

यह लोग राज्य में नए नोटों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने का विरोध कर रहे थे. पार्टी के बड़े नेताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस के कई समर्थकों ने यहां रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के गेट पर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए. तृणमूल कांग्रेस के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी रिजर्व बैंक के गवर्नर और नोटबंदी का विरोध किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement