Advertisement

CBI अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाला ठग गिरफ्तार

सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर व्यापारियों से पैसे उगाहने वाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कांशी राम नगर जिले के निवासी राजदीप पांडे उर्फ लव कुमार पांडे को शिकायतकर्ता शीतल प्रसाद और उसके दोस्त से पांच लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

भाषा
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 6:29 AM IST

सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर व्यापारियों से पैसे उगाहने वाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कांशी राम नगर जिले के निवासी राजदीप पांडे उर्फ लव कुमार पांडे को शिकायतकर्ता शीतल प्रसाद और उसके दोस्त से पांच लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

पांडे कथित तौर पर इस तरह के पांच मामलों में शामिल रहा है. इनमें उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का एक मामला भी शामिल है. इसमें उसे गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दक्षिण पूर्व जिला अजय चौधरी ने कहा, ‘पांडे से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उत्तरप्रदेश के कासगंज के एक कंप्यूटर दुकान मालिक 39 वर्षीय अनुराग कलंतरी को नकली पहचान पत्र और मतदाता पहचान पत्र बनाने में पांडे की मदद करने के लिए गिरफ्तार किया.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement