Advertisement

जानिए गोविंदा और नंबर 14 का रहस्य

अगर आप फिल्म अभिनेता गोविंदा के दीवाने हैं. तो इस खबर को पढ़ने के बाद आप गोविंदा के अंक 14 से संबंध को समझ पाएंगे. सुपर स्टार एक्टर गोविंदा का रहस्यमयी अंक 14 है. गोविंदा की जिंदगी में अब तक अंक 14 की खास अहमियत रही है. हाल ही में गोविंदा के बाएं हाथ में 14 मुखी रूद्राक्ष की माला देखी गई.

गोविंदा गोविंदा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 27 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

अगर आप फिल्म अभिनेता गोविंदा के दीवाने हैं. तो इस खबर को पढ़ने के बाद आप गोविंदा के अंक 14 से संबंध को समझ पाएंगे. सुपर स्टार एक्टर गोविंदा का रहस्यमयी अंक 14 है. गोविंदा की जिंदगी में अब तक अंक 14 की खास अहमियत रही है. हाल ही में गोविंदा के बाएं हाथ में 14 मुखी रूद्राक्ष की माला देखी गई.

Advertisement

ये है गोविंदा और नंबर 14 का कनेक्शन
1. 14 साल की उम्र में गोविंदा की मां ने उन्हें कहा था कि बेटा तुम 21 साल की उम्र तक हर दिन 3 घंटे मेरे लिये पूजा किया करो. उस दिन से अब तक गोविंदा ने मां की बात का पालन किया.

2. गोविंदा हमेशा 14 मुखी रूद्राक्ष की माला अपने हाथ में पहनते हैं.

3. साल 2014 में काफी वक्त के बाद गोविंदा की दो फिल्में किल/दिल और हैप्पी एंडिंग रिलीज हो रही हैं. इसी साल फिल्म हॉलीडे में भी गोविंदा ने कैमियो किया.

4. साल 2014 में ही गोविंदा की बेटी नर्मदा उर्फ टीना ने भी फिल्मों की दुनिया में कदम रखा.

5. साल 2014 में ही गोविंदा के बेटे यश ने भी फिल्म इंस्टीट्यूट जॉइन किया है.

6. गॉसिप की गलियों की मानें तो गोविंदा का शुक्र भी 14वें घर में चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement