Advertisement

यूपी सीएम के लिए मनोज सिन्हा के नाम पर बनी सहमति, PMO की भी हरी झंडी

यूपी में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी के अंदर माथापच्ची हो रही थी. कई केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्य ईकाई के नेताओं के नाम सामने आ रहे थे.

मनोज सिन्हा मनोज सिन्हा
अमित कुमार दुबे
  • लखनऊ,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

यूपी में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी के अंदर माथापच्ची हो रही थी. कई केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्य ईकाई के नेताओं के नाम सामने आ रहे थे. इस बीच खबर खबर आ रही है कि मनोज सिन्हा के नाम पर पार्टी के अंदर आम सहमति बन गई है. ये जानकारी मुरली मनोहर जोशी के जरिये दी गई है.

Advertisement

मनोज सिन्हा के नाम पर PMO से हरी झंडी मिली है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मनोज सिन्हा के नाम का औपचारिक ऐलान शनिवार को किया जाएगा. दरअसल शनिवार को लखनऊ में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. जिसमें मनोज सिन्हा के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. जबकि 19 मार्च को पीएम मोदी की मौजूदगी में दोपहर करीब सवा दो बजे उत्तर प्रदेश की नई सरकार शपथ लेगी. शपथ ग्रहण में समारोह में करीब 50 हजार लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है.

वहीं मनोज सिन्हा के नाम पर बनी आम सहमति की जानकारी संघ को भी दे दी गई है. इस बीच सीएम के नाम को लेकर यूपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दी है.

मनोज सिन्हा केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री और गाजीपुर से सांसद हैं. मनोज सिन्हा संचार मंत्री, रेल राज्य मंत्री के साथ-साथ एक सिविल इंजिनियर भी हैं. सिन्हा आईआईटी बीएचयू के छात्र रहे हैं. बीएचयू में छात्र नेता के तौर पर वे काफी सक्रिय थे.

Advertisement

यही नहीं, मनोज सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. पीएम मोदी और मनोज सिन्हा के बीच आरएसएस के दिनों से ही अच्छे संबंध हैं. जब मोदी प्रचारक थे तब मनोज सिन्हा के गांव आते थे. पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब वह मनोज सिन्हा का प्रचार करने गाजीपुर जाया करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement