Advertisement

छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कांस्टेबल ने तानी बंदूक

आरोपी कांस्टेबल का नाम रत्नेश पवार बताया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस नेता दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे.

ब्रेकिंग न्यूज ब्रेकिंग न्यूज
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ पर छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट पर एक पुलिसकर्मी ने बंदूक तान दी. बताया जा रहा कि कमलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा दौरे पर गए थे. छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया कि कांग्रेस नेता पर उन्हीं की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल ने बंदूक तान दी. फिलहाल कांग्रेस नेता पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Advertisement

आरोपी कांस्टेबल का नाम रत्नेश पवार बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस नेता कमलनाथ दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर हवाई पट्टी पर बंदूक तानने से सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए. कुछ देर के लिए सभी सकते में आ गए.

सुरक्षाकर्मियों ने कुछ ही पलों में आरोपी को काबू में कर लिया. कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने कुछ भी याद न होने की बात कही है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कांस्टेबल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर बंदूक क्यों तानी. आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement