Advertisement

सस्ती सब्जी और दाल से और फिर लुढ़की खुदरा महंगाई दर

जनवरी महीने में उपभोक्ता महंगाई दर गिरकर 3.17 फीसदी हो गई है. रीटेल महंगाई में यह गिरावट खाद्य सामग्रियों की कीमत में दर्ज हुई गिरावट के चलते है. इससे पहले दिसंबर महीने में उपभोक्ता महंगाई दर 3.41 फीसदी पर थी.

सस्ती सब्जी और दाल से फिर लुढ़की खुदरा महंगाई सस्ती सब्जी और दाल से फिर लुढ़की खुदरा महंगाई
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

जनवरी महीने में उपभोक्ता महंगाई दर गिरकर 3.17 फीसदी हो गई है. रीटेल महंगाई में यह गिरावट खाद्य सामग्रियों की कीमत में दर्ज हुई गिरावट के चलते है. इससे पहले दिसंबर महीने में उपभोक्ता महंगाई दर 3.41 फीसदी पर थी.

वहीं उपभोक्ता महंगाई दर की तुलना एक साल पहले जनवरी के आंकड़ों से करें तो मौजूदा गिरावट बड़ी मानी जा रही है. जनवरी 2015 में उप्भोक्त महंगाई दर 5.69 फीसदी पर थी.

Advertisement

गौरतलब है कि देश में 8 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद लगातार दूसरे महीने उप्भोक्ता महंगाई दर में गिरावट दर्ज हुई है.

सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ता महंगाई दर जनवरी 2017 में 3.36 फीसदी रही तो शहरी इलाकों में यह महज 2.90 फीसदी रही. जबकि दिसंबर 2016 में ग्रामीण इलाकों में यह महंगाई दर 3.83 फीसदी और शहरी इलाकों में 2.90 फीसदी पर थी.

सीएसओ के जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2017 के दौरान सब्जी, दाल और उत्पाद की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि आंकड़ों के मुताबिक इस एक महीने के दौरान मीट, अंडा और सीरियल की कीमतों में इजाफा दर्ज हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement