Advertisement

योगी के मंत्री का विवादित बयान, मुलायम को रावण और मायावती को बताया शूर्पनखा

योगी के मंत्री ने अपने भाषण में कहा, 'आपका नाम मुलायम होगा और आप राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. तभी कुंभकरण बोले ...हे प्रभु! मेरा क्या नाम होगा? तब प्रभु राम ने कहा, आपको लोग शिवपाल के नाम से जानेंगे और आप हमेशा राज्यमंत्री ही रह जाएंगे.'

नंद कुमार नंदी नंद कुमार नंदी
अजीत तिवारी
  • फूलपुर,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी ने विवादित बयान दिया है. फूलपुर की चुनावी रैली में नंद गोपाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मायावती को शूर्पनखा और मुलायम सिंह यादव को रावण बताया है. मंत्रीजी यहीं नहीं रूके, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को मारीच कह डाला.

योगी के मंत्री ने अपने भाषण में कहा, 'आपका नाम मुलायम होगा और आप राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. तभी कुंभकरण बोले ...हे प्रभु! मेरा क्या नाम होगा? तब प्रभु राम ने कहा, आपको लोग शिवपाल के नाम से जानेंगे और आप हमेशा राज्यमंत्री ही रह जाएंगे.'

Advertisement

उन्होंने अखिलेश यादव पर कहा, 'तभी मेघनाथ मुस्कुराते हुए आगे बढ़े और बोले, हे प्रभु! मैं तो युवराज हूं. तब प्रभु राम ने कहा कि तुम भी युवराज ही रहोगे, तुम्हारा नाम अखिलेश होगा. तुम साल 2012 में जनता को मूर्ख बनाकर, एक बार धोखा देकर राज्य के मुख्यमंत्री बन जाओगे. तुम इस वंश के आखिरी शासक के रूप में जाने जाओगे.'

इसके बाद उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा और बोले, 'ये सब सुनकर जब राम वापस जाने लगे तो शूर्पनखा उनके पास आई और बोली, प्रभु हमारा क्या होगा? आपने मेरे संपूर्ण परिवार का नाश कर दिया. अब मेरा क्या होगा? भगवान राम बोले तुम कलियुग में मेरी अयोध्या पर राज करोगी. उस समय तुम्हारा नाम मायावती होगा लेकिन विवाह तुम्हारा उस समय भी नहीं होगा.'

इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना मायावी मारीच से कर डाली.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement