Advertisement

योग दिवस पर चाइनीज चटाइयों के इस्तेमाल पर उठे सवाल

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को जहां केंद्र सरकार राजपथ पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है, तो दूसरी ओर कार्यक्रम में चीनी चटाइयों के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

योग दिवस के कार्यक्रम में चीनी चटाइयों का इस्तेमाल योग दिवस के कार्यक्रम में चीनी चटाइयों का इस्तेमाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को जहां केंद्र सरकार राजपथ पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है, तो दूसरी ओर कार्यक्रम में चीनी चटाइयों के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने कार्यक्रम में चीनी चटाइयों के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं. दोनों पार्टियों ने सरकार को घेरते हुए सवाल उठाया कि 'मेक इन इंडिया' का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अपने योग दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के जरिए 'मेड इन चाइना' चीजों पर इतना जोर क्यों दे रही है?

Advertisement

दरअसल, यह कहा जा रहा है कि योग दिवस पर हो रहे कार्यक्रम के लिए राजपथ पर चीन की बनी चटाइयां बिछाई गई हैं. कार्यक्रम के लिए सरकार ने चटाइयों व अन्य सामान का ठेका एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दिया था. कंपनी ने आयोजन के लिए 37 हजार चटाइयों का इंतजाम करने के लिए 50 अन्य डीलरों के जरिए ये चटाइयां जुटाईं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement