Advertisement

8,200 में लॉन्च हुआ 200 घंटे का standby बैकअप वाला ये स्मार्टफोन

इसमें 1GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर के साथ 3GB RAM दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16 GB है जिसे microSD कार्ड लगा कर 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Coolpad Coolpad
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

चीनी कंपनी Coolpad ने भारत में एक नया स्मार्टफोन Coolpad Note 5 Lite लॉन्च किया है. नाम से ही पता लग रहा है कि ये फोन सितम्बर में भारत में launch हुए Coolpad Note 5 का बेसिक वर्जन है. ये Smartphone भारत में मंगलवार, 21 मार्च से सिर्फ Amazon India पर उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 8,199 रुपए है और ये गोल्ड और ग्रे कलर में मिलेगा.

Advertisement

5-inch HD डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन 2.5D curved glass दिया गया है. ये dual-SIM डिवाइस कंपनी के खास Cool UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो Android 6.0 Marshmallow पर आधारित है.

इसमें 1GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर के साथ 3GB RAM दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16 GB है जिसे microSD कार्ड लगा कर 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें dual-LED flash के साथ 13 MP रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें LED flash के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा भी है. इस स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये 200 घंटों का standby बैकअप देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement