Advertisement

दबंगों ने युवक के मुंह में जबरन किया सैनिटाइजर का स्प्रे, इलाज के दौरान मौत

यूपी के रामपुर में सैनिटाइजर स्प्रे कर रहे युवक की हत्या करने का दबंगों पर आरोप लगा है. परिजनों की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मृतक युवक कुंवर पाल (Photo:aajtak) मृतक युवक कुंवर पाल (Photo:aajtak)
आमिर खान
  • रामपुर ,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

  • गांव के प्रधान ने सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए युवक को बुलाया
  • पैर पर गलती से गिरा तो युवक के मुंह में किया सैनिटाइजर का स्प्रे

यूपी में दबंगों का एक कारनामा सामने आया है जिसमें एक शख्स की जान चली गई. गांव के प्रधान ने अपने गांव में सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए युवक को बुलाया और उसी के मुंह में सैनिटाइजर का स्प्रे कर दिया जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

रामपुर जिले के भोट थाना क्षेत्र में सैनिटाइजर कर रहे एक युवक कुंवर पाल की गांव के ही दूसरे शख्स से झड़प हो गई. जब कुंवर पाल सैनिटाइजर स्प्रे कर रहा था तब पास से गुजर रहे एक शख्स के पैर पर सैनिटाइजर स्प्रे चला गया जिसके बाद दोनों में झड़प हो गई. दूसरे शख्स ने कुंवर पाल को गाली-गलौज देना शुरू कर दी.

कुछ ही देर में कुछ और लोग वहां पहुंच गए और दूसरे युवक के साथ मिलकर सैनिटाइजर का स्प्रे, कुंवर पाल के मुंह में दे दिया. हालत बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल ले जाएगा जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने एक अज्ञात युवक व अन्य चार के खिलाफ धारा 147, 323 व 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मृतक कुंवर पाल के परिजन ने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे पड़ोसी गांव के प्रधान ने हमारे गांव से दो लड़के दवाई छिड़कने के लिए बुलाए थे. दवाई छिड़कने के दौरान कुछ दवाई पास से गुजर रहे युवक के पैरों पर चली गई जिसके बाद उनकी आपस में झड़प हो गई और छिड़काव कर रहे कुंवर पाल की मुंह में सैनिटाइजर स्प्रे कर दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. 17 अप्रैल को दोपहर में उसकी मौत हो गई जिसके बाद उसी रात थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस संबंध में भोट क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि मुतियापुरा गांव के प्रधान इंद्रपाल है. महेश ने आरोप लगाया है कि उसके भाई कुंवर पाल को इंद्रपाल, दवा (सैनिटाइजर ) का छिड़काव करने के लिए ले गए थे और छिड़काव करते समय स्प्रे इंद्रपाल के ऊपर पड़ गया. इस संबंध में महेश ने आरोप लगाया है कि इंद्रपाल ने जानबूझकर उसके भाई कुंवर पाल के मुंह में दवा डाल दी. उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस केस की विवेचना जारी है. सत्यता के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में इंद्रपाल के अतिरिक्त चार अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement