Advertisement

कैसे निकाल सकते हैं ईपीएफ का पैसा? पढ़िए अपने सवालों के जवाब

ऐसे सभी कर्मचारी जिनके वेतन में से बेसिक सैलरी का अनिवार्य 12 फीसदी हिस्सा कटकर ईपीएफ में जमा होता है, वे सभी इसके लिए पात्र हैं. इस राहत का लाभ ईपीएफ के करीब 4.8 करोड़ कर्माचारियों को होगा.

आड़े वक्त में ऐसे निकाल सकते हैं अपनी जमा पूंजी आड़े वक्त में ऐसे निकाल सकते हैं अपनी जमा पूंजी
शुभम शंखधर
  • ,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

कोरोना के कारण प्रभावित हुई आर्थिक गतिविधियों की वजह से यदि आपकी मासिक आय में खलल पड़ा है और आप सरकार की ओर से दी गई राहत (कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) राशि की निकासी) का फायदा उठाना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर आपके मन में कई सवाल होंगे. मसलन, पैसा कौन निकाल सकता है? कितना निकाल सकता है? आदि

कौन निकाल सकता है ईपीएफ से पैसा?

Advertisement
ऐसे सभी कर्मचारी जिनके वेतन में से बेसिक सैलरी का अनिवार्य 12 फीसदी हिस्सा कटकर ईपीएफ में जमा होता है, वे सभी इसके लिए पात्र हैं. इस राहत का लाभ ईपीएफ के करीब 4.8 करोड़ कर्माचारियों को होगा.

कितना पैसा निकाला जा सकता है?

कोई भी उपभोक्ता अपने ईपीएफ खाते के 75 फीसदी राशि या 3 महीने की बेसिक सैलरी में से जो कम हो उतनी राशि निकाल सकता है. यदि किसी उपभोक्ता को इससे कम राशि की जरुरत हो तो वह उतनी राशि भी निकाल सकता है. यानी तीनों राशियों में जो सबसे कम होगी उपभोक्ता उसके लिए पात्र होगा.

अपनी बेसिक सैलरी या ईपीएफ खाते का बैलेंस पता कैसे करुं?

हर माह कंपनी से मिलने वाली सैलरी स्लिप में बेसिक सैलरी का हिस्सा अलग से दर्ज होता है. इसके अलावा ईपीएफ खाते का बैलेंस पता करने के कई तरीके हैं. मसलन, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 011 229 01 406 पर मिस्ड कॉल मारकर बैलेंस पता किया जा सकता है. इसके अलावा ईपीएफओ की बेवसाइट http://www.epfindia.com/site_en/ पर ई-पासबुक के जरिए बैलेंस पता किया जा सकता है.

Advertisement

कैसे दी जाएगी पैसा निकालने करने की अर्जी?

STEP 1 - https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर लॉगिन करें.

STEP 2 - Online Services में Claim पर क्लिक करें

STEP 3 - फॉर्म 31 के जरिए पीएफ एडवांस की अर्जी दें और उसमें Outbreak of Pandemic (COVID-19) कारण दर्ज करें.

इसके बाद रजिस्टर्ड आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद क्लेम को जमा कर दें.

विड्रॉल किए हुए पैसे पर टैक्स लगेगा?

इस पर अभी तक सीबीडीटी की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. हालांकि यह माना जा रहा है कि यह निकासी करमुक्त होगी अन्यथा इस कोशिश का पूरा फायदा उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाएगा. सामान्य तौर पर कुछ स्थितियों को छोड़कर यदि कोई व्यक्ति ईपीएफ से पैसा निकालता है तो इस राशि पर टैक्स लगता है.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement