Advertisement

कोरोना इफेक्ट: SBI Cards के निवेशकों को निराशा, 13 फीसदी कम कीमत पर लिस्टिंग

दुनिया भर में कोरोना के कहर से शेयर बाजार हलकान हैं. इसके असर से सोमवार को एसबीआई कार्ड के आईपीओ की लिस्टिंग इश्यू से भी करीब 13 फीसदी कम प्राइस पर हुई है. यह निवेशकों के लिए काफी निराशाजनक है क्योंकि यह उम्मीद की जा रही थी कि इसकी लिस्टिंग इश्यू कीमत से 30 से 40 फीसदी प्रीमियम पर होगी.

एसबीआई कार्ड के आईपीओ में निवेश करने वाले निराश हुए हैं (फाइल फोटो: रॉयटर्स) एसबीआई कार्ड के आईपीओ में निवेश करने वाले निराश हुए हैं (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

  • सोमवार 16 मार्च को हुई SBI Cards की लिस्टिंग
  • इश्यू प्राइस से 13 फीसदी कम पर हुई इस शेयर की लिस्टिंग
  • कोरोना के कहर से शेयर बाजारों में गिरावट का दौर है
  • इसका असर SBI Cards की लिस्टिंग पर भी हुआ

SBI Cards के आईपीओ में पैसा लगाकर शेयर बाजार से भारी मुनाफे की उम्मीद रहे निवेशकों को झटका लगा है. दुनिया भर में कोरोना के कहर से शेयर बाजार हलकान हैं. इसके असर से सोमवार को एसबीआई कार्ड के आईपीओ की लिस्टिंग इश्यू से भी करीब 13 फीसदी कम प्राइस पर हुई है, जबकि यह उम्मीद की जा रही थी कि इसकी लिस्टिंग इश्यू कीमत से 30 से 40 फीसदी प्रीमियम पर होगी.

Advertisement

एसबीआई कार्ड्स की इश्यू कीमत 755 रुपये प्रति शेयर थी, लेकिन सोमवार को बीएसई में इसकी लिस्टिंग 658 रुपये प्रति शेयर पर ही हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई में इसकी लिस्टिंग 661 रुपये प्रति शेयर पर हुई. गौरतलब है कि SBI Cards के आईपीओ में निवेश 2 से 5 मार्च तक खुला था और यह 26.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

इसे भी पढ़ें: आज से बदल गए क्रेडिट-डेबिट कार्ड से जुड़े नियम, जानें क्या ​​हैं फायदे-नुकसान

कारोबार के दौरान कुछ सुधार

हालांकि दिन में कारोबार के दौरान इसके शेयरों में कुछ सुधार दिख रहा है. सुबह 10.15 बजे तक SBI Cards का शेयर मूल्य इसके इश्यू कीमत के करीब 755 रुपये पर पहुंच गया था. दोपहर 11 बजे तक बीएसई पर इसकी बाजार पूंजी करीब 69,295 करोड़ रुपये थी.

कोरोना वायरस के असर से ही सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1000 अंकों की गिरावट के साथ खुला और थोड़ी ही देर में इसमें 2100 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ गई. ऐसे में एसबीआई काड्र्स की लिस्टिंग के लिए यह अच्छा दिन साबित नहीं हुआ.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: दिसंबर तिमाही में येस बैंक को हुआ भारी घाटा, एनपीए में भी इजाफा

26 गुना सब्सक्राइब हुआ था

SBI Cards के आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 750-755 रुपये के बीच रखी गई थी. इस आईपीओ में निवेश के लिए ग्राहक को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी थी, जिसमें 19 शेयर हैं. SBI Cards ने इस आईपीओ के जरिए 10,355 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद की थी और यह आईपीओ 26.54 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement