Advertisement

कोरोना लॉकडाउन 2.0: श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने बनाए 20 कंट्रोल रूम

सरकार ने मंगलवार को 20 कंट्रोल रूम बनाए हैं. ये कंट्रोल रूम चीफ लेबर कमिश्नर ऑफिस के तहत बनाए गए हैं. इन कंट्रोल रूम के कॉल सेंटर में कोई भी व्यक्ति फोन, वॉट्सऐप या ई-मेल के द्वारा संपर्क कर सकता है.

श्रमिकों की समस्याओं के लिए बने कंट्रोल रूम श्रमिकों की समस्याओं के लिए बने कंट्रोल रूम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

  • कोरोना लॉकडाउन से श्रमिक वर्ग को सबसे ज्यादा समस्या
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस पर चिंता जताई थी
  • अब सरकार ने कामगारों के लिए कंट्रोल रूम बनाए
  • इन कंट्रोल रूम के कॉल सेंटर दूर करेंगे मजदूरों की समस्या

लॉकडाउन से देश भर के श्रमिकों-मजदूरों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने मंगलवार को 20 कंट्रोल रूम बनाए हैं. ये कंट्रोल रूम चीफ लेबर कमिश्नर ऑफिस के तहत बनाए गए हैं.

Advertisement

क्या करेगा कंट्रोल रूम

इन कंट्रोल रूम को मुख्यत: दो तरह का काम सौंपा गया है—केंद्रीय स्तर पर श्रमिकों की तनख्वाह संबंधी समस्याओं का समाधान और राज्य सरकारों के सहयोग से प्रवासी कामगारों की समस्याओं का समाधान करना. इन कंट्रोल रूम के कॉल सेंटर में कोई भी व्यक्ति फोन, वॉट्सऐप या ई-मेल के द्वारा संपर्क कर सकता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सरकार ने इस बारे में एक बयान में कहा है, 'सभी संबंधित अधिकारियों को यह सलाह दी गई है कि वे कामगारों के प्रति मानवीय रवैया अपनाएं और जहां तक संभव हो जरूरतमंद लोगों को समय से राहत मिलना सुनिश्चित किया जाए.'

बढ़ गई है लॉकडाउन की अवधि

गौरतलब है कि सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले चरण का लॉकडाउन आज यानी 14 अप्रैल को खत्म होना था. आज सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है, ऐसे में देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया जा रहा है.

Advertisement

प्रवासी मजदूरों की चिंता

पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन से प्रवासी मजदूरों को काफी मुश्किल आ रही है और सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी. ऐसे हजारों प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली और मुंबई से अपने गांव चले गए हैं.

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के एक सर्वे के अनुसार, 5 अप्रैल को खत्म हफ्ते में बेरोजगारी की दर 23.4 फीसदी तक पहुंच गई है जो अब तक का एक रिकॉर्ड है. हालांकि, इस सर्वे में असं​गठित क्षेत्र के मजदूरों को शामिल नहीं किया जाता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बढ़ रहे कोरोना के मामले

देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इसकी वजह से सरकार को लगातार सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं. कोरोना के ताजे मामले में बीमारों का आंकड़ा दस हजार के पार हो गया है. अब देश में 10363 कंफर्म केस हैं, जिसमें से मरने वालों का आंकड़ा 339 तक पहुंच गया है और हजार से ज्यादा ठीक हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement