Advertisement

प्रवासी मजदूरों की हालत सुधारने के लिए MP में बना आयोग, राज्य में नौकरी देने पर जोर

शुक्रवार को राज्य सरकार ने कहा कि कोरोना संकट काल में प्रदेश लौटे मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाने, उनके परिवार के कल्याण और विकास के लिये 'मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग' का गठन किया गया है.

लॉकडाउन के दौरान जबलपुर में ट्रक से जा रहा मजदूरों का परिवार (फाइल फोटो) लॉकडाउन के दौरान जबलपुर में ट्रक से जा रहा मजदूरों का परिवार (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

  • मजदूरों को योग्यता के अनुसार मिलेगा काम
  • राज्य के अंदर ही नौकरी देने की कोशिश
  • लॉकडाउन में लौटे लाखों मजदूर
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में अन्य राज्यों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर मध्यप्रदेश वापस आए हैं. इन मजदूरों को रोजगार देने और इनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मध्यप्रदेश में 'प्रवासी श्रमिक आयोग' का गठन किया गया है.

शुक्रवार को राज्य सरकार ने कहा कि कोरोना संकट काल में प्रदेश लौटे मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाने, उनके परिवार के कल्याण और विकास के लिये 'मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग' का गठन किया गया है.

Advertisement

एमपी में ही आजीविका देने की कोशिश

इस आयोग का उद्देश्य रहेगा कि मजदूरों को मध्य प्रदेश में ही आजीविका मुहैया कराई जाए, जिससे रोजी-रोटी के लिए दोबारा उन्हें दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़े.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मजदूरों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

श्रम विभाग द्वारा शुक्रवार को बकायदा 'मध्यप्रदेश राज्य श्रमिक आयोग' के गठन का आदेश भी जारी कर दिया गया है. श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि ऐसे प्रवासी श्रमिक, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं और अन्य राज्यों में श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे और एक मार्च, 2020 या उसके बाद मध्यप्रदेश वापस लौटे हैं, ऐसे श्रमिकों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा यदि भविष्य में कोई प्रवासी मजदूर वापस मध्यप्रदेश आता है तो वो भी इसके तहत लाभ ले सकेगा.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

राज्य सरकार को सिफारिश पेश करेगा

प्रवासी श्रमिक आयोग का कार्यकाल दो साल का होगा. सरकार ने 'प्रवासी श्रमिक आयोग' के कर्तव्य और उद्देश्य निर्धारित कर दिए हैं. इस आयोग को राज्य में वापस आए प्रवासी श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक सिफारिशें देनी होंगी. इसमें प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना, मजदूरों और उनके परिवार का कल्याण, उनका कौशल विकास करना शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement