Advertisement

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल से शेयर बाजार गदगद, सेंसेक्स 38 हजार अंक के करीब

दुनियाभर से कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को लेकर अच्छी खबरें आ रही हैं. इससे निवेशकों के बीच खुशी का माहौल है.

सेंसेक्स 38 हजार अंक के करीब सेंसेक्स 38 हजार अंक के करीब
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

  • शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक
  • सेंसेक्स में करीब 511 अंक की तेजी

भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन बनाने की कोशिशें जारी हैं. कुछ देशों को तो ट्रायल में सफलता भी मिली है. इस पॉजिटिव माहौल से निवेशक गदगद हैं. यही वजह है कि भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौट आई है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स करीब 511 अंक की तेजी के साथ 38 हजार अंक के नजदीक 37,930 अंक पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 140 अंक की बढ़त के साथ 11,162 अंक पर रहा.

Advertisement

बीएसई इंडेक्स की चाल

बजाज में सुस्ती क्यों

बीएसई इंडेक्स के टॉप लूजर में बजाज फाइनेंस सबसे आगे रहा. दरअसल, बजाज फाइनेंस के चेयरमैन राहुल बजाज इस महीने के अंत में अपना पद छोड़ देंगे. हालांकि वह नॉन एग्जीक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर कंपनी से जुड़े रहेंगे.

वोडा आइडिया में बड़ी गिरावट

उच्चतम न्यायालय के दूरसंचार कंपनियों को एजीआर बकाया चुकाने के लिए 15-20 साल का समय देने को अनुचित बताने के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में मंगलवार को करीब 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी. कारोबार के अंत में शेयर आठ फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. भारती एयरटेल के शेयर में भी सुस्ती रही.

कोरोना वैक्सीन पर मिल रही अच्छी खबरें

बीते दो दिन में कोरोना वायरस के वैक्सीन पर कई अच्छी खबरें मिली हैं. खबर है कि चीन की वैक्सीन ने भी इंसानी परीक्षण के दूसरे स्टेज में सफलता हासिल कर ली है. वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने दावा किया है कि ये वैक्सीन इंसानों के लिए सुरक्षित है. इससे पहले, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने 1000 स्वस्थ्य लोगों पर इंसानी ट्रायल किए. यह ट्रायल सफल रहा. वहीं, भारत ने भी ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement

सोमवार को बाजार की स्थिति

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी का रुझान बना रहा. सेंसेक्स 399 अंकों की बढ़त के साथ 37419 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 11,000 अंक के ऊपर रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी रही जबकि नौ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

ये पढ़ें—Oxford के बाद चीन की वैक्सीन सफल, बढ़ा रही कोरोना से लड़ने की ताकत

सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (4.23 फीसदी), बजाज फिनसर्व (4.06 फीसदी), एचसीएलटेक (4.01 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.91 फीसदी) और इन्फोसिस (3.27 फीसदी) शामिल रहे. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (3.86 फीसदी), एनटीपीसी (1.30 फीसदी), मारुति (0.86 फीसदी), कोटक बैंक (0.74 फीसदी) और एलएंडटी (0.66 फीसदी) शामिल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement