Advertisement

कनिका के परिवार समेत पार्टी में आए 34 लोगों का हुआ टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव

सिंगर कनिका कपूर के लिए एक खुशखबरी ये है कि कनिका का परिवार कोरोना निगेटिव निकला है. जबकि कनिका लखनऊ से अपना इलाज करा रही हैं.

पिता संग कनिका कपूर पिता संग कनिका कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

सिंगर कनिका कपूर मौजूदा समय में लखनऊ में अपना इलाज करा रही हैं. लंदन से आने के बाद एयरपोर्ट पर बिना चेकिंग कराए कनिका अपने घर पहुंच गईं और कई पार्टियां अटेंड की. मगर जब पता चला की वे कोरोना पॉजिटिव हैं तो देशभर में कोहराम मच गया. कनिका के बाद उनके परिवार का भी चेकअप किया गया. फिलहाल एक खुशखबरी ये है कि कनिका का परिवार कोरोना निगेटिव निकला है. साथ ही पार्टी में मौजूद लोगों का भी टेस्ट में नतीजा निगेटिव आया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो कनिका के पूरे परिवार का चेकअप किया गया था. इसमें से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है. प्राधिकारियों से इस बारे में परिवार को सूचित किया गया कि उन्हें कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. उनकी रिपोर्ट निगेटिव निकली है. सिर्फ कनिका की फैमिली के लिए ही नहीं बल्कि उन सभी लोगों के लिए ये राहत की सांस हो सकती है, जिन्होंने कनिका के विदेश आने के बाद उनसे मुलाकात की थी. रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि पार्टी में जो 34 लोग मौजूद थे उनका भी टेस्ट किया गया था. रिपोर्ट में सभी 34 लोगों का नतीजा निगेटिव निकला है.

विदेश से शूटिंग खत्म कर वापस लौटे प्रभास, खुद को किया सेल्फ क्वारेंटीन

कोरोना वायरस: वीडियो शेयर कर कमल हासन ने बताया घर पर कैसे करें टाइम पास

Advertisement

इधर कनिका कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं. मगर उनकी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. डॉक्टर्स की मानें तो कनिका डॉक्टर्स के लिए खुद मुसीबत बन गई हैं. ये जानकारी सामने आई है कि हॉस्पिटल में कनिका का व्यवहार ठीक नहीं है.

कनिका कपूर के नखरे अस्पताल में भी जारी

लखनऊ स्थित SGPGI के डायरेक्टर ने कनिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इलाज में सहयोग नहीं कर रही हैं. डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल में कनिका कपूर को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराइ गई हैं. उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन उनका व्यवहार ठीक नहीं है. उनके नखरे जारी हैं. वे मरीज नहीं बल्कि स्टार्स जैसा व्यवहार कर रही हैं. उनकी डिमांड्स के चलते PGI वाले परेशान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement