Advertisement

कारोबार पर कोरोना की तगड़ी चोट, कारोबारियों के ऑर्डर बुक में आई भारी कमी

कोरोना की वजह से कारोबार पर गंभीर चोट पड़ने लगी है. उद्योग चैम्बर फिक्की के एक सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि 73 फीसदी उद्योगपतियों के ऑर्डर बुक में कमी आई है. 50 फीसदी उद्योगपतियों का कहना है कि उनके ऑर्डर बुक में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है.

ऑर्डर बुक में कमी आने से कारखानों में माल जमा हो रहा है  (फाइल फोटो: रॉयटर्स) ऑर्डर बुक में कमी आने से कारखानों में माल जमा हो रहा है (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

  • कोरोना की वजह से कारोबार पर पड़ने लगी गंभीर चोट
  • कारोबारियों के ऑर्डर बुक बुक में आई भारी कमी
  • फिक्की के सर्वे में ज्यादातर कारोबारियों ने यह माना
  • कारोबारियों को नकदी की तंगी से भी जूझना पड़ रहा

देश के कारोबार और उद्योग जगत पर कोरोना का गंभीर असर पड़ना शुरू हो गया है. उद्योग चैम्बर फिक्की के एक सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि 73 फीसदी उद्योगपतियों के ऑर्डर बुक में कमी आई है.

Advertisement

इस सर्वेक्षण में शामिल करीब 73 फीसदी उद्योगपतियों ने यह स्वीकार किया कि कोरोना की वजह से उनके कारोबार में कमी आई है. 50 फीसदी उद्योगपतियों का कहना है कि उनके ऑर्डर बुक में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है जबकि, सिर्फ 8 फीसदी ने कहा है कि उनकी ऑर्डर बुक बढ़ी है.

इसे भी पढ़ें: 5 लाख कर्मचारियों को बचाने के लिए रिलायंस ने की ये तैयारी, मुकेश अंबानी भी एक्टिव

फैक्ट्रियों में रुका पड़ा है माल

सर्वे में बताया गया है कि कारखानों में इन्वेंट्री का स्तर बढ़ रहा है. इसमें शामिल 35 फीसदी उद्योगपतियों का कहना है कि जिस हिसाब से उत्पादन हो रहा है, उस हिसाब से माल बाहर नहीं जा रहा है, इसलिए इन्वेंट्री यानी कारखानों में जमा माल का लेवल बढ़ रहा है. सर्वे में शामिल 50 फीसदी कारोबारियों का कहना है कि उनका इन्वेंट्री स्तर 15 फीसदी या इससे भी ज्यादा बढ़ा है।

Advertisement

नकदी की तंगी

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से भारत सहित दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. इसकी वजह से भारतीय उद्योग जगत का कैश फ्लो घट गया है. फिक्की के सर्वे में शामिल 81 फीसदी उद्योगपतियों ने कहा कि अब उस हिसाब से कैश इनफ्लो नहीं हो रहा है, जैसे पहले होता था. 40 फीसदी कारोबारियों ने बताया कि उनका कैशफ्लो 20 फीसदी या उससे ज्यादा घटा है.

इसे भी पढ़ें: YES Bank की हिस्सेदारी लेने से मालामाल हुए बैंक, शेयर में उछाल से निवेश हुआ 6 गुना

कोरोना की वजह से उद्योग जगत का सप्लाई चेन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सर्वे में शामिल 60 फीसदी से भी ज्यादा उद्योगपतियों ने कहा कि उनके सप्लाई चेन पर असर पड़ा है. सर्वे में शामिल करीब 45 फीसदी कारोबारियों का मानना है कि कारोबार जगत को इस नुकसान से पूरी तरह से उबरने में कम से कम छह महीने लग जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement