Advertisement

कोरोना: एक की मौत के बाद एयर इंडिया ने हांगकांग के लिए बंद की सेवा

हांगकांग में कोरोना से एक की मौत के अलावा 15 लोगों में जांच पॉजिटिव पाया गया है. मौत के बाद हांगकांग में लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. लोगों की मांग है कि चीन से लगी सीमा पूरी तरह सील कर दी जाए.

हांगकांग में कोरोना के 15 लोगों में जांच पॉजिटिव पाया गया है हांगकांग में कोरोना के 15 लोगों में जांच पॉजिटिव पाया गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

  • 8 फरवरी से एयर इंडिया की हांगकांग के लिए उड़ान बंद
  • हांगकांग में कोरोना से 39 साल के शख्स की हुई मौत
  • चीन के बाहर दुनिया में दूसरी मौत से कई देशों में हड़कंप

हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह हांगकांग में कोरोना से पहली मौत है, लेकिन दुनिया में चीन के बाहर यह दूसरी मौत है. इससे पहले फिलीपींस में कोरोना से एक शख्स की मौत हो चुकी है. हांगकांग में कोरोना से पहली मौत के बाद दुनिया भर में हड़कंप मच गया है. हांगकांग के स्वास्थ्यकर्मी चीन सीमा सील करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. जबकि एयर इंडिया ने आज मंगलवार को 8 फरवरी से दिल्ली-हांगकांग विमान सेवा बंद करने का ऐलान किया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें---- निर्भया केस: दोषियों की फांसी पर रोक के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में पैर पसार रहा है. हांगकांग में कोरोना से एक 39 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद एयर इंडिया ने ऐलान किया है कि 8 फरवरी से हांगकांग की उड़ान रद्द कर दी है. एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी लोहानी ने ट्वीट कर बताया, 'कोरोना के कारण एयर इंडिया 8 फरवरी से हांगकांग की फ्लाइट सेवा बंद कर रहा है. 7 फरवरी को AI314 हांगकांग के लिए आखिरी उड़ान होगी.'

हांगकांग में 2003 में हुई थी 300 लोगों की मौत

हांगकांग में कोरोना से एक की मौत के अलावा 15 लोगों में जांच पॉजिटिव पाया गया है. मौत के बाद हांगकांग में लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. लोगों की मांग है कि चीन से लगी सीमा पूरी तरह सील कर दी जाए. साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी. वहां मेडिकल मास्क की कमी हो गई है. बता दें कि 2003 में सार्स वायरस से हांगकांग में 300 लोगों की मौत हो गई थी. तब यह वायरस भी चीन से ही शुरू हुआ था.

Advertisement

चीन में कोरोना से 425 लोगों की मौत

कोरोना का कहर चीन में थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहां की सरकार ने अबतक 425 लोगों की मौत की पुष्टि की है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 20,438 तक पहुंच गई है. इस बीच कोरोना वायरस से मुकाबला के लिए चीन ने 10 दिनों के अंदर 1000 बेड वाला अस्पताल बनाकर तैयार कर लिया है. जबकि 1500 बेड वाला दूसरा अस्पताल जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें---- Corona Virus: चीन से आए 5 लोगों को आर्मी हॉस्पिटल शिफ्ट किया, AIIMS में सैंपल की जांच

चीन के अलावा दुनिया के 20 देश कोरोना से प्रभावित हैं. वुहान कोरोना का केंद्र बना हुआ है. अब चीन सीमा से सटे हांगकांग में मौत के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है. वहां के लोग चीन की सीमा सील करने की मांग कर रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी इस मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया ने दिल्ली शंघाई के बीच फ्लाइट सेवा बंद करने की घोषणा की थी. जबकि इंडिगो ने भारत और चीन के बीच तीन फ्लाइट सेवा रद्द कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement