Advertisement

अधूरी रह जाएगी बाबा बर्फानी के दर्शन की आस, इस साल नहीं होगी अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा को इस बार रद्द कर दिया गया है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इसे लेकर फैसला ले लिया है. कोरोना वायरस के कारण यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

इस साल नहीं होगी अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो) इस साल नहीं होगी अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट/शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

  • इस साल नहीं होगी अमरनाथ यात्रा
  • श्राइन बोर्ड ने मंगलवार को किया ऐलान

इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है. कोरोना वायरस के कारण यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए बोर्ड ने फैसला लिया है कि इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा का संचालन करना उचित नहीं है. यात्रा को रद्द करने की घोषणा की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले अमरनाथ यात्रा 23 जून और उसके बाद 21 जुलाई से शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन अब यात्रा को रद्द करने का औपचारिक ऐलान हो चुका है. इससे पहले यात्रा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी.

याचिका अमरनाथ बर्फानी लंगर संगठन ने दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि अमरनाथ यात्रा में सालाना 10 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचते हैं. इतनी संख्या में लोगों के आने से कोरोना फैलने का खतरा बना रहेगा.

अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने क्या कहा

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट गवर्नर गिरीश चंद्र मुर्मू ने मंगलवार को बोर्ड की 39वीं बैठक की अध्यक्षता की. बोर्ड के सदस्यों ने यात्रा के संचालन पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. श्राइन बोर्ड ने कहा कि हम लाखों भक्तों की भावनाओं के बारे में जानते हैं और उनका सम्मान करते हैं. बोर्ड सुबह और शाम की आरती का लाइव टेलीकास्ट जारी रखेगा. इसके अलावा पारंपरिक अनुष्ठानों को भी पहले की तरह जारी रखा जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्या अमेरिका ने बना ली कोरोना वायरस की वैक्सीन? ट्रंप ने किया ये दावा

बता दें कि अमरनाथ यात्रा शुरू करने को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे थे. खबरें ये भी थीं कि इस बार सिर्फ बालटाल रूट से अमरनाथ यात्रा कराने की योजना बनाई जा रही है. हेलीकॉप्टर से यात्रा पर भी विचार किया जा रहा है.

श्राइन बोर्ड करता है इंतजाम

बता दें कि अमरनाथ यात्रा का संचालन अमरनाथ श्राइन बोर्ड करता है. बोर्ड जून-जुलाई में होने वाली इस यात्रा को लेकर जनवरी से ही तैयारियों में जुट जाता है. हर साल यात्रा शुरू होने से पहले राज्यपाल बाबा बर्फानी की प्रथम पूजा करते हैं. छड़ी मुबारक के साथ इस यात्रा का आगाज होता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की 23% आबादी कोरोना की चपेट में, शाहदरा में सबसे ज्यादा संक्रमण

21 जुलाई से शुरू होने की थी बात

वहीं, अमरनाथ यात्रा के 21 जुलाई से शुरू होने की बात भी सामने आ रही थी. बताया गया कि सिर्फ 10,000 श्रद्धालुओं को यात्रा करने की इजाजत मिलेगी. इस बार सिर्फ बालटाल रुट से अमरनाथ यात्रा होगी. एक दिन में गुफा तक 500 श्रद्धालुओं को ही जाने की इजाजत मिलेगी. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पहले कोरोना की जांच करानी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement