Advertisement

कोरोना का कोहराम: एश‍ियाई बाजारों के साथ BSE-NSE भी धड़ाम, सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर बंद

Share Market Today कोरोना का कहर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर भारी पड़ रहा है. शुक्रवार को चीन, जापान, दक्ष‍िण कोरिया सहित कई एश‍ियाई देशों के शेयर बाजारों को भारी नुकसान हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1448 अंक टूटकर 38,297 पर बंद हुआ.

Share Market Today शेयर बाजार निवेशकों को भारी नुकसान (फाइल फोटो: Getty Images) Share Market Today शेयर बाजार निवेशकों को भारी नुकसान (फाइल फोटो: Getty Images)
aajtak.in
  • ,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

  • दुनिया भर के शेयर बाजारों पर कोरोना का कोहराम
  • शुक्रवार काे एश‍िया सहित भारतीय बाजार धड़ाम
  • अंत में सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 38,297 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की शुरुआत भारी गिरावट से

कोरोना का कहर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर भारी पड़ रहा है. सेंसेक्स में पिछले करीब 39 महीने की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी गई है. कारोबार की शुरुआत 658 अंक की गिरावट के साथ हुई थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 38,297.29 पर बंद हुआ.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 251 अंक टूटकर 11,382.00 पर खुला और अंत में 414 अंक टूटकर 11,219.20 पर बंद हुआ. दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के प्रकोप का डर कायम है. शुक्रवार को चीन, जापान, दक्ष‍िण कोरिया सहित कई एश‍ियाई देशों के शेयर बाजारों को भारी नुकसान हुआ है.

किन शेयरों में आई गिरावट

सेंसेक्स में नवंबर 2016 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी गई. इसी तरह निफ्टी के तो पूरे इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी गई. दिन भर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स में कुल 1525 अंक की गिरावट आई. एनएसई के सभी सेक्टर सूचकांक लाल निशान में देखे गए.

निफ्टी के गिरने वाले प्रमुख शेयरों में वेदांता, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील शामिल रहे. इसी तरह सेंसेक्स में सिर्फ आईटीसी में बढ़त आई, बाकी सभी शेयरों में गिरावट देखी गई. बीएसई के 2008 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि सिर्फ 459 शेयरों में तेजी देखी गई. एनएसई में सिर्फ 252 शेयरों में बढ़त देखी गई. सेंसेक्स-निफ्टी के लिए यह हफ्ता पिछले 10 साल का सबसे खराब हफ्ता शामिल हुए.

Advertisement

सेंसेक्स की चाल

ग्लोबल मार्केट में बड़ी गिरावट

MSCI ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स में इस हफ्ते 9.2 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जो 2008 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा गिरावट है. इसी तरह अमेरिका के एसऐंडपी 500 में 4.42 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कोरोना की वजह से दुनिया में आर्थ‍िक मंदी आने की चेतावनी दी है. इस हफ्ते दुनिया भर के शेयर बाजारों में 2008 की मंदी के साथ सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है.

रुपये में भी भारी गिरावट

कोरोना वायरस से रुपये में भी भारी गिरावट दिख रही है. रुपया 6 महीने का निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के पार पहुंचा गया है.

सेंसेक्स के शेयरों की हालत

पूरे हफ्ते बाजार में गिरावट

इसके पहले गुरुवार को भी सेंसेक्स 143 अंक की गिरावट के साथ 39,745.66 पर बंद हुआ. लगातार पांचवें दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. यानी इस पूरे हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट रही. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45 अंक की गिरावट के साथ 11,633.30 पर बंद हुआ था.

कोरोना वायरस का प्रकोप अब चीन से बाहर दक्ष‍िण कोरिया, इटली, ईरान जैसे देशों तक पहुंच गया है और तेजी से फैल रहा है. इस प्रकोप का डर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर फिर हावी है. इसकी वजह से निवेशक शेयर बाजार से दूरी बना रहे हैं और सोना, बॉन्ड जैसे सुरक्षित साधनों में निवेश कर रहे हैं. गुरुवार को सुबह एश‍ियाई शेयर बाजारों में फिर गिरावट देखी गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement