Advertisement

यूपी: फिर से चर्चा में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित, हाईवे पर फरसे से काटा केक

वायरल वीडियो में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ा कर बिना मास्क पहने कई युवाओं के साथ हाईवे पर फरसे से केक काट रहे हैं और उनके युवा समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं.

समथकों के साथ फरसे से केक काटते गुड्डू पंडित (वीडियो ग्रैब) समथकों के साथ फरसे से केक काटते गुड्डू पंडित (वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • बुलंदशहर ,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

  • डिबाई विधानसभा से 2 बार विधायक रहे हैं गुड्डू पंडित
  • कोरोना के दौरान समर्थकों के साथ हाईवे पर काटा केक
  • गुड्डू पंडित-समर्थकों ने बर्थडे के लिए मुझे घेर लिया था

कोरोना संकट के दौर में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे गुड्डू पंडित एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें समर्थकों के साथ सामाजिक दूरी का पालन किए बगैर वो केक काट रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस पर सफाई भी कि उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया था.

Advertisement

इस वायरल वीडियो में गुड्डू पंडित सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ा कर बिना मास्क पहने कई युवाओं के साथ हाईवे पर फरसे से केक काट रहे हैं और उनके युवा समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं.

मैं उन पर गाड़ी नहीं चढ़ा सकता था- गुड्डू पंडित

यह वीडियो नोएडा जिले के थाना कासना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस बाबत गुड्डू पंडित का कहना है कि कुछ युवाओं ने उनको घेर लिया था. उनकी गाड़ी पहचान ली थी और गाड़ी के सामने आ गए.

इसे भी पढ़ें--- मेरठ में एक ही IMEI नंबर पर 13 हजार मोबाइल, मामले की जांच शुरू

उन्होंने कहा, 'मैं उनके ऊपर गाड़ी को नहीं चढ़ा सकता था. गाड़ी में जब बाहर निकला तो उन्होंने बताया कि एक युवक का जन्मदिन है. जन्मदिन के उपलक्ष्य में हमारा केक काट कर जाइए. मैं मजबूर हो गया और मैंने उनके लिए जन्मदिन का केक काटा और समझाया कि कोरोना काल में आप लोग देश को और समाज को समझाने वाले लोग हो कृपया ऐसा ना करें.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: कर्नाटक BJP में सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस-JDS बागियों की घर वापसी में जुटीं

यह वीडियो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का कल (रविवार) का होना उनके द्वारा बताया गया है साथ में यह भी बताया गया है कि कल दोपहर में वह अपनी सास के निधन हो जाने के कारण नोएडा गए थे और वहां से लौट रहे थे. यह वीडियो उसी समय का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement