Advertisement

कोरोना वायरस से खौफ में अस्पताल, मरीजों को दवाई-खाना परोस रहे रोबोट

चीन में तेजी फैल रहे घातक कोरोना वायरस (corona virus 2020) की चपेट में आने से अब तक लगभग 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

चीन अपने अस्पतालों में नोवल कोरोना वायरस (corona virus 2020) से पीड़ित मरीजों को खाना और दवाइयां परोसने के लिए रोबोट का सहारा ले रहा है. सामान्य लोगों में कोरोना वायरस फैलने के डर से अस्पताल प्रशासन ऐसा कर रहे हैं. इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

एक ट्विटर यूजर ने सोशल साइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है  जिसमें देखा जा सकता है कि चीन के अस्पताल में रोबोट वायरस से पीड़ित मरीजों को खाना और दवाइयां दे रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है, "इस विचार ने मुझे काफी प्रभावित किया.'

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बढ़िया काम.' रोबोट के डिजाइन की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, "हल्के डिजाइन के साथ दोस्ताना चेहरे वाले रोबोट.'

वहीं, डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से ग्रस्त रोगियों को खाने में कछुए का मांस दिया जा रहा है. जबकि डॉक्टर्स समुद्री जीवों को न खाने की चेतावनी पहले ही जारी कर चुके हैं. अस्पताल में रोगियों को खाने में कछुए का मांस देने वाला ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement