Advertisement

पालघर में संतों की हत्या पर भागवत ने उठाए सवाल, कहा- पुलिस क्या कर रही थी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के पालघर की घटना को लेकर सवाल किया कि पुलिस उस दौरान क्या कर रही थी?

मोहन भागवत (फोटो-@RSSorg) मोहन भागवत (फोटो-@RSSorg)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:53 AM IST

  • महाराष्ट्र के पालघर में हुई थी संतों की हत्या
  • मोहन भागवत ने पालघर हत्या पर उठाए सवाल

देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है. हालांकि इस लॉकडाउन के बाद भी देश के कई इलाकों से अपराध की घटनाएं देखने को मिली हैं. इस बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पालघर की घटना पर सवाल खड़े किए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि सभी लोगों को घर में रहकर ही जंग जीतनी है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके साथ ही मोहन भागवत ने पालघर की घटना पर भी सवाल खड़े किए.

साधुओं की हत्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख ने कहा कि पालघर की घटना को लेकर बयानबाजी हो रही है. ये कृत्य होना चाहिए क्या? कानून व्यवस्था को हाथ में लेना चाहिए क्या? ऐसा जब होता है तो पुलिस को क्या करना चाहिए? ये सारी बातें सोचने की बातें हैं. पुलिस उस दौरान क्या कर रही थी?

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 16-17 अप्रैल की रात को महाराष्ट्र में पालघर से करीब 100 किलोमीटर दूर मॉब लिंचिंग की वारदात हुई. पालघर के गड़चिनचले गांव में मुंबई से सूरत जा रहे दो साधुओं और ड्राइवर की गाड़ी रोक कर भीड़ ने जान ले ली थी. वायरल वीडियो में एक साधु पुलिसकर्मी के पीछे छिपकर जान बचाने की कोशिश करता भी नजर आया था. लेकिन पुलिसकर्मी ने उसकी मदद नहीं की.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

तमाशबीन बनी रही पुलिस के पास से भीड़ साधुओं को खींचकर ले गई और पीट-पीटकर मार डाला. भीड़ के हत्थे चढ़े साधु मुंबई के जोगेश्वरी स्थित हनुमान मंदिर के थे. दोनों साधु मुंबई से सूरत अपने गुरु के अंतिम संस्कार में जा रहे थे. इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement