Advertisement

सस्पेंस खत्म, आज से मुंबई में 25 विमानों की लैंडिंग, कोलकाता में 28 से टेकऑफ

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि महाराष्ट्र में सोमवार से मुंबई से जाने वाली और मुंबई आने वाली 25 यात्री उड़ानों की अनुमति दी जाएगी. धीरे-धीरे इस संख्या में इजाफा किया जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
साहिल जोशी/पॉलोमी साहा
  • मुंबई/नई दिल्ली,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

  • महाराष्ट्र में शुरू की जाएगी फ्लाइट्स
  • मुंबई से 25 फ्लाइट्स को मिलेगी मंजूरी

देश में 25 मई से विमान सेवा फिर से शुरू होने वाली है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि महाराष्ट्र में सोमवार से मुंबई से जाने वाली और मुंबई आने वाली 25 यात्री उड़ानों की अनुमति दी जाएगी. धीरे-धीरे इस संख्या में इजाफा किया जाएगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दरअसल, पहले महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से विमानों की आवाजाही को लेकर अपनी असमर्थता जाहिर की थी. महाराष्ट्र सरकार का कहना था कि वह 25 मई से विमान सेवा नहीं शुरू कर सकती. हालांकि अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि सोमवार से मुंबई के लिए 25 यात्री फ्लाइट्स को मंजूरी दी जाएगी. वहीं धीरे-धीरे इसकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं महाराष्ट्र के अन्य हवाई अड्डे 50 फीसदी उड़ान संचालन के साथ शुरू होंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पहले महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र को ये भी बताया कि यह भी साफ नहीं है कि MIAL यानी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने हवाईअड्डे पर काम फिर से शुरू करने, कर्मचारियों की उपलब्धता, उनकी स्वास्थ्य स्थिति और उनकी फिटनेस के स्तर की जांच करने की आवश्यकता पर काम किया है या नहीं. राज्य सरकार ने अपने जवाब में ये भी कहा कि एमआईएएल ने ये भी साफ नहीं किया उसके स्टाफ कंटेनमेंट जोन से आएंगे या नहीं.

Advertisement

राज्यों के साथ बातचीत

वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि राज्यों के साथ बातचीत खत्म हो चुकी है. महाराष्ट्र कम उड़ानों के साथ फ्लाइट्स शुरू करना चाहता है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय 33 फ्लाइट्स की लैंडिंग और डिपार्चर चाहता था लेकिन 25 पर सहमत हुए हैं.

यह भी पढ़ें: घरेलू उड़ानें सोमवार से शुरू करने पर 4 राज्यों की आपत्ति, सबके अपने-अपने तर्क

सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल का अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है. कोलकाता में 28 मई से फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी. तमिलनाडु महाराष्ट्र की तरह कम उड़ानों से शुरुआत करेगा. वहीं यात्रियों के साथ एयरलाइंस संपर्क में है. रद्द किए जाने को लेकर यात्रियों को रिफंड किया जाएगा या वे इसे रिशेड्यूल कर सकते हैं.

जयपुर के लिए 20 फ्लाइट्स शेड्यूल

25 मई से शुरू हो रही विमान सेवा में जयपुर एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह 5.55 बजे आएगी. दिल्ली से चलकर एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह 05.55 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होगी. वहीं जयपुर एयरपोर्ट के लिए सोमवार को 20 फ्लाइट्स लैंड और डिर्पाचर के लिए शेड्यूल हैं. एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक मुंबई और पुणे की उड़ानें रद्द हो सकती हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कुल 36 विमानों का ऑपरेशन पहले दिन होगा. जिसमें 15 फ्लाइट्स लखनऊ से उड़ेंगी. हालांकि विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम में 26 मई से फ्लाइट्स सेवा शुरू की जाएगी. वहीं सोमवार की सुबह 4.30 बजे दिल्ली हवाईअड्डे से पहली फ्लाइट कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी. यह इंडिगो की फ्लाइट होगी. सोमवार को पटना से 5 शहरों के यात्रियों का आवागमन होगा. कुल 34 उड़ाने पटना से उड़ानें भरेंगी.

Advertisement

25 मई से विमान सेवा

बता दें कि 25 मई से देश के कई हिस्सों में विमानों की आवाजाही शुरू की जा रही है. करीब दो महीने के बाद घरेलू उड़ानों के टेक ऑफ के लिए एयरपोर्ट पर खास तैयारियां की जा रही हैं. एयरपोर्ट पर अब नए नियम और कानून के साथ सब कुछ बदला-बदला सा होगा. एयरपोर्ट पर दो मीटर की दूरी और टचलेस सिस्टम फॉलो किया जाएगा ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement