Advertisement

Coronavirus Latest Updates: देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 64553 नए मामले, 1007 मौतें

Corona Death Toll In India, Covid-19 Cases, Coronavirus latest updates: कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में इस महामारी के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है. साथ ही देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है.

Corona Death Toll In India, Covid-19 Cases, Coronavirus latest updates Corona Death Toll In India, Covid-19 Cases, Coronavirus latest updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 24,61,190 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई है. वहीं, देश में 17,51,555 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है. साथ ही देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए भारत में कोरोना के आंकड़े...

पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 1007
पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या64,553
कोरोना के कुल मामले24,61,190
कुल मौतें48,040
कुल एक्टिव केस6,61,595
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या17,51,555

महंत नृत्य गोपाल दास संक्रमित

राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास (80 वर्ष) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें उपचार के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया है. महंत नृत्य गोपाल दास की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. सांस लेने में दिक्कत के बाद एंटीजन टेस्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

अयोध्या में पीएम मोदी के साथ साझा किया था मंच

महंत नृत्य गोपाल दास मंगलवार की शाम अयोध्या से भगवान कृष्ण के जन्माभिषेक में प्रयोग के लिए सरयू नदी का पवित्र जल लेकर मथुरा आए थे और रात्रि करीब डेढ़ बजे तक श्रीकृष्ण जन्म महाभिषेक कार्यक्रम में मौजूद थे. इससे पहले महंत नृत्य गोपाल दास 5 अगस्त को अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे. पीएम मोदी के अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ मंच पर मौजूद थे.

Advertisement

दुनिया में 2.8 करोड़ संक्रमित

दुनिया में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 2 करोड़ 8 लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं करीब 7 लाख 48 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 53 लाख 60 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 31 लाख 70 हजार के पार है. चीन में कोरोना के ऐसे नये केस सामने आने लगे हैं जो 5 महीने पहले ही रिकवर हो चुके थे. ऐसे में हूबेई में भी 19 नए मामले आए. जिनमें 8 विदेश से आने वाले और 11 घरेलू मामले है.

भारत के सभी राज्य में संक्रमितों, ठीक हो चुके लोगों और जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या...

अंडमान निकोबार में पुष्ट मामले-1,900

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या-829

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 21

आंध्र प्रदेश में पुष्ट मामले - 2,64,142

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,70,924

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,378

अरुणाचल प्रदेश में पुष्ट मामले - 2,430

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,659

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 3

असम में पुष्ट मामले - 71,795

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 47,209

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 169

Advertisement
बिहार में पुष्ट मामले - 94,459

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 62,507

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 484

चंडीगढ़ में पुष्ट मामले - 1,842

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,076

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 27

छत्तीसगढ़ में पुष्ट मामले - 13,960

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 9,658

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 115

दिल्ली में पुष्ट मामले - 1,49,460

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,34,318

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 4,167

गोवा में पुष्ट मामले - 10,494

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 6,912

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 91

गुजरात में पुष्ट मामले - 75,482

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 58,439

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,733

हरियाणा में पुष्ट मामले - 44,817

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 37,486

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 511

हिमाचल प्रदेश में पुष्ट मामले -3,745

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,398

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 18

जम्मू- कश्मीर में पुष्ट मामले - 26,949

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 19,302

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 509

झारखंड में पुष्ट मामले - 20,257

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 12,197

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 202

कर्नाटक में पुष्ट मामले - 2,03,200

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,21,242

Advertisement

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 3,613

केरल में पुष्ट मामले - 39,708

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 25,688

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 129

लद्दाख में पुष्ट मामले - 1,811

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,274

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 9

मध्य प्रदेश में पुष्ट मामले - 42,618

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 31,835

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1065

महाराष्ट्र में पुष्ट मामले - 5,60,126

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,90,958

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 19,063

मणिपुर में पुष्ट मामले -4,112

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,295

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 13

मेघालय में पुष्ट मामले - 1,191

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 547

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 6

मिजोरम में पुष्ट मामले - 649

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 343

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 0

नगालैंड में पुष्ट मामले - 3,168

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,139

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 8

ओडिशा में पुष्ट मामले - 52,653

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 36,479

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 314

पुडुचेरी में पुष्ट मामले - 6,680

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,828

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 102

पंजाब में पुष्ट मामले - 27,936

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 17,839

Advertisement

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 706

राजस्थान में पुष्ट मामले - 56,708

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 39,270

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 833

सिक्किम में पुष्ट मामले - 930

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 550

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1

तमिलनाडु में पुष्ट मामले - 3,20,355

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,61,459

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 5,397

तेलंगाना में पुष्ट मामले - 86,475

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 63,074

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 665

त्रिपुरा में पुष्ट मामले - 6,621

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 4,912

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 44

उत्तराखंड में पुष्ट मामले - 11,302

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 7,014

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 143

उत्तर प्रदेश में पुष्ट मामले - 1,40,775

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 88,786

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,280

पश्चिम बंगाल में पुष्ट मामले - 1,07,323

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 78,617

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,259

भारत में कुल में पुष्ट मामले - 24,61,190

ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या- 17,51,555

कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या- 48040

महाराष्ट्र में एक दिन में 11,813 नए मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई. गुरुवार को प्रदेश में कोविड-19 से 413 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटों में 9,115 मरीज ठीक हो गए. वर्तमान में राज्य में 1,49,798 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,90,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और 29,76,090 लोगों की जांच की जा चुकी है.

Advertisement

भारतीय क्रिकेटर नायर हुए ठीक

भारत और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज करुण नायर को पिछले माह कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था लेकिन अब वह इससे पूरी तरह ठीक हो गए हैं और 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने को तैयार हैं.

केंद्र ने 3.04 करोड़ मास्क बांटे

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ने 3.04 करोड़ से ज्यादा एन95 मास्क, 1.28 करोड़ से ज्यादा निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट राज्यों, केंद्र शासित क्षेत्रों और केंद्रीय संस्थानों को 11 मार्च से अब तक मुफ्त प्रदान की हैं.

अरुणाचल में 44 सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैं, जिससे गुरुवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,430 हो गई. नए मामलों में 44 सुरक्षाकर्मी हैं.

आंध्र में 10 हजार के रोजाना औसत से बढ़ रहे मरीज

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी रफ्तार में है. गुरुवार को प्रदेश में करीब 10 हजार नए मरीज सामने आए, जबकि 82 मरीजों की मौत हो गई. आंध्र प्रदेश में रोजाना नए मरीजों का औसत हफ्ते भर से 10 हजार के आसपास बना हुआ है.

कर्नाटक में कोरोना की दूसरी लहर

Advertisement

कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आई है. गुरुवार को राज्य में 6706 नए मरीज सामने आए, जबकि 103 मरीजों की मौत हो गई. कर्नाटक में काफी वक्त तक कोरोना संक्रमण काबू में रहा लेकिन अब हालात मुश्किल हो चले हैं.

पुणे का अस्पताल करेग दवा का ट्रायल

पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को DCGI से फेज टू और फेज़ थ्री ह्यूमन ट्रायल्स की अनुमति मिल गई है. ये ट्रायल अगस्त के आखरी सप्ताह में देश के 17 अस्पतालों में शुरू होंगे. इनमें से 4 अस्पताल पुणे में ही हैं. करीब 1600 लोगों को ये कोविड वैक्सीन दिया जाएगा. हर शख्स को दो डोज दिए जाएंगे और दोनों डोज़ के बीच 28 दिनों का फासला होगा.

भूटान में पहला लॉकडाउन

भूटान ने पहला देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया है. यह कदम कुवैत से भूटान आयी एक महिला द्वारा की गई यात्रा से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका में उठाया गया है.

पाकिस्तान में 753 नए मामले

पाकिस्तान में कोविड-19 के 753 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,86,673 हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement