
चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है. भारत में कोरोना वायरस के कई मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं अब देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो ने कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया है.
दिल्ली-एनसीआर में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के कुछ मामलों की पहचान हुई है, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने जागरूकता फैलाने और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ उपाय करने का फैसला किया है. इन उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया है. वहीं कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 'क्या करें' और 'क्या न करें' के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर, हैदराबाद में होने वाली अमित शाह की रैली टली
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केंद्रीय सचिवालय, चांदनी चौक, नई दिल्ली जैसे प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन पर कोरोना वायरस के संबंध में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में 'क्या करें' और 'क्या न करें' चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सेक्स या किस करने से फैलता है कोरोना वायरस? जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स
दिल्ली मेट्रो में कोरोना वायरस के संबंध में बुनियादी सुरक्षा उपायों के तहत यात्रियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे मेट्रो नेटवर्क में फैले कुछ अन्य प्रमुख स्टेशनों पर सूचनात्मक संदेश भी लगाए जाएंगे. वहीं मेट्रो परिसर के भीतर सफाई के क्रम को बढ़ाए जाने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
भारत में कितने मामले?
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के फिलहाल 25 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'भारत में कोविड-19 के अब तक 28 मामले पाए गए हैं, जिनमें से केरल में तीन मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.' हर्षवर्धन के मुताबिक कम से कम 9 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक कोरोना वायरस की चपेट में हैं.